scorecardresearch
 

रायबरेली विधायक अदिति सिंह पर दादी की प्रताड़ना का आरोप, कांग्रेस ने कसा तंज

रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह के खिलाफ उनकी दादी ने प्रताड़ना की कथित शिकायत की है. इसकी एक चिट्ठी वायरल हो रही है, जिसे आधार बनाकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने अदिति सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला है.

Advertisement
X
रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह
रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दादी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
  • डीएम और एसपी से की लिखित शिकायत
  • कांग्रेस ने अदिति सिंह पर कसा तंज

रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह के खिलाफ उनकी दादी ने प्रताड़ना की कथित शिकायत की है. इसकी एक चिट्ठी वायरल हो रही है, जिसे आधार बनाकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने अदिति सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला है और कहा कि भाजपा में गईं अदिति सिंह में कुछ संस्कार तो भाजपा वाले आएंगे ही. बड़े बुजुर्गों का सम्मान भाजपा में नहीं सिखाया जाता है.

Advertisement

दरअसल, विधायक अदिति सिंह पर दादी को धमकाने का आरोप लगा है. सदर विधायक अदिति सिंह पर घर में तोड़फोड़ और धमकाने का आरोप है. यह आरोप उनकी दादी ने लगाया है. अदिति ने अदिति की मां और बहन पर भी आरो लगाया. कहा जा रहा है कि डीएम और एसपी को लिखित शिकायत भी दी गई है.

कौन है अदिति सिंह
रायबरेली सदर विधानसभा क्षेत्र से लगातार पांच बार विधायक रहे अखिलेश सिंह ने अपनी राजनीति विरासत बेटी अदिति सिंह को सौंपी थी. अदिति 2017 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ी और जीतीं. कुछ समय पहले ही अदिति सिंह की शादी पंजाब में कांग्रेस विधायक अंगद सैनी के साथ हुई है. वे पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर से विधायक हैं.

कांग्रेस से हुआ मोहभंग
कुछ महीने पहले विधायक अदिति सिंह का कांग्रेस का मोहभंग हो गया है और वह पार्टी लाइन से खिलाफ जाकर काम करने लगीं. वह पिछले साल दो अक्टूबर को योगी सरकार द्वारा बुलाए गए विधानमंडल के विशेष सत्र में पार्टी के व्हिप का उल्लंघन करते हुए सदन में उपस्थित हो गई थीं.

Advertisement

कांग्रेस ने किया था सस्पेंड

इसके बाद कांग्रेस ने कार्रवाई करते हुए अदिति सिंह को सस्पेंड कर दिया था. साथ ही विधानसभा सदस्यता खारिज करने के लिए याचिका भी दाखिल की थी, लेकिन स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित ने याचिका खारिज कर कर दी थी. 

 

Advertisement
Advertisement