रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह के खिलाफ उनकी दादी ने प्रताड़ना की कथित शिकायत की है. इसकी एक चिट्ठी वायरल हो रही है, जिसे आधार बनाकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने अदिति सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला है और कहा कि भाजपा में गईं अदिति सिंह में कुछ संस्कार तो भाजपा वाले आएंगे ही. बड़े बुजुर्गों का सम्मान भाजपा में नहीं सिखाया जाता है.
दरअसल, विधायक अदिति सिंह पर दादी को धमकाने का आरोप लगा है. सदर विधायक अदिति सिंह पर घर में तोड़फोड़ और धमकाने का आरोप है. यह आरोप उनकी दादी ने लगाया है. अदिति ने अदिति की मां और बहन पर भी आरो लगाया. कहा जा रहा है कि डीएम और एसपी को लिखित शिकायत भी दी गई है.
कौन है अदिति सिंह
रायबरेली सदर विधानसभा क्षेत्र से लगातार पांच बार विधायक रहे अखिलेश सिंह ने अपनी राजनीति विरासत बेटी अदिति सिंह को सौंपी थी. अदिति 2017 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ी और जीतीं. कुछ समय पहले ही अदिति सिंह की शादी पंजाब में कांग्रेस विधायक अंगद सैनी के साथ हुई है. वे पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर से विधायक हैं.
कांग्रेस से हुआ मोहभंग
कुछ महीने पहले विधायक अदिति सिंह का कांग्रेस का मोहभंग हो गया है और वह पार्टी लाइन से खिलाफ जाकर काम करने लगीं. वह पिछले साल दो अक्टूबर को योगी सरकार द्वारा बुलाए गए विधानमंडल के विशेष सत्र में पार्टी के व्हिप का उल्लंघन करते हुए सदन में उपस्थित हो गई थीं.
कांग्रेस ने किया था सस्पेंड
इसके बाद कांग्रेस ने कार्रवाई करते हुए अदिति सिंह को सस्पेंड कर दिया था. साथ ही विधानसभा सदस्यता खारिज करने के लिए याचिका भी दाखिल की थी, लेकिन स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित ने याचिका खारिज कर कर दी थी.