मेरठ में दिल्ली रोड स्थित एक इंस्टिट्यूट में शुक्रवार दोपहर इंजीनियरिंग स्टूडेंट कल्पित ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि रैंगिंग से तंग आकर छात्र ने आत्महत्या की है. बताया जा रहा है कि छात्र की एक महीने से रैगिंग की जा रही थी. इसकी शिकायत छात्र ने प्रिंसिपल व रजिस्ट्रार से की थी.
आत्महत्या करने की खबर फैलते ही इंस्टिट्यूट के छात्रों ने हंगामा करते हुए वहां खड़े वाहनों में तोडफ़ोड़ कर दी. दिल्ली-हरिद्वार रोड जाम कर छात्रों ने हंगामा किया. एसपी सिटी कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और छात्रों को शांत कराया. छात्रों की मांग पर 14 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है.
इंस्टिट्यूट प्रशासन रैगिंग की घटना से इनकार कर रहा है. हंगामा कर रहे छात्रों ने बताया कि बीटेक के ही सीनियर छात्र कई दिन से कल्पित को परेशान कर रहे थे. परेशान कल्पित ने इसकी शिकायत पहले रजिस्ट्रार केपी सिंह से की लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं तो वो प्रिंसिपल के पास गया हालांकि इसके बाद भी आरोपित छात्रों के खिलाफ कोई ऐक्शन नहीं लिया गया.