भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और मुख्य विपक्षी दल बीएसपी की तुलना ‘राहु-केतु' से की. शनिवार को उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टी के रहते यूपी का विकास नहीं हो सकता.
यूपी में अटका है विकास का रथ
शाह ने बीजेपी और पूर्वाचल के एक स्थानीय दल भारतीय समाज पार्टी की साझा रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘सपा,
बीएसपी 'राहु-केतु’ की तरह है. इनके रहते उत्तर प्रदेश का विकास नहीं हो सकता.’ प्रदेश में सत्तारूढ़ सपा सरकार पर निशाना
साधते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी की सरकार में देश में चला विकास का रथ यूपी में अटक गया है. यूपी की
सरकार विकास होने ही नहीं देना चाहती.’
बड़े पैमाने पर पलायन करते हैं पूर्वांचल के युवा
रोजी-रोटी की तलाश में पूर्वांचल के युवकों के दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों की ओर होने वाले पलायन की ओर इशारा करते हुए शाह
ने कहा, ‘आप गुजरात जाइए, महाराष्ट्र जाइए वहां पूर्वांचल के युवक बड़ी संख्या में काम करते मिलेंगे. वे रोजी की तलाश में
घर बार और परिवार को छोड़कर बाहर जाने को मजबूर हैं.’
सपा, बीएसपी और कांग्रेस नहीं रोक पाए पलायन
उन्होंने कहा, ‘पूर्वांचल के युवकों के पसीने से देश का विकास होता है. मगर पूर्वांचल का विकास नहीं होता. पूर्वांचल को समृद्ध
करना है तो उन्हें यहीं पर रोजगार देना होगा. पूर्वांचल से पलायन रोकना है. यह काम सपा, बीएसपी और कांग्रेस नहीं कर
सकते.’
अमित शाह ने कहा कि सपा और बीएसपी ने बीस साल तक प्रदेश में राज किया, मगर गरीबों के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने बीएसपी के संस्थापक कांशीराम की प्रशंसा की, मगर इसकी मुखिया मायावती पर हमला बोला.
कांशीराम की उम्मीदों पर मायावती ने पानी फेरा
उन्होंने कहा, ‘कांशीराम का मन साफ था. मगर मायावती ने पिछडों और दलितों के वोट को नोट छापने की मशीन बना दिया
है.’ बीजेपी अध्यक्ष ने मंच पर मौजूद रहे भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की ओर इशारा करते हुए कहा
कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जब राजभर हमारे साथ नहीं थे, तब बीजेपी ने प्रदेश की 80 में से 73 सीटें जीती थी. जब
यह भी साथ आ गए हैं तो ’मुलायम सिंह जी’ सोच रहे हैं कि विधानसभा चुनाव में क्या होने वाला है.
जाति पूछकर नौकरी देती है अखिलेश सरकार
शाह ने आरोप लगाया कि अखिलेश सरकार नौकरी देती है तो पहले जाति पूछती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जाति और धर्म का
भेद किए बिना सबको अवसर देने की बात करती है. हमारा मंत्र है ’सबका साथ, सबका विकास’.
यूपी में काम कर रहे हैं साढ़े तीन सीएम
शाह ने दोहराया कि उत्तर प्रदेश में साढ़े तीन मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ’अखिलेश यादव, सपा मुखिया मुलायम
सिंह यादव, दो चाचा (शिवपाल सिंह यादव और रामगोपाल सिंह यादव) आधा-आधा मिलकर एक और आधे मुख्यमंत्री हैं आजम
खान.’
सपा में मुख्तार अंसारी जैसों की कमी नहीं
बीते दिनों मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल के सपा में विलय और फिर उसके विलय को निरस्त करने के घटनाक्रम
को नाटक बताते हुए अमित शाह ने कहा , ’सपा में मुख्तार जैसे लोगों की कमी नहीं है. सबको निकाल देंगे तो पार्टी ही नहीं
बचेगी.’
विकास के मामले में यूपी को नंबर वन बनाएंगे पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश के विकास के लिए बीजेपी सरकार लाने को जरूरी बताते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश को
देश का नंबर एक प्रदेश बनाना चाहते है, उनके हाथों को मजबूत कीजिए.