scorecardresearch
 

राहुल-प्रियंका का UP सरकार पर वार- बेटी बचाओ से शुरू, अब अपराधियों को बचाने लगे

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने फिर से यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. राहुल और प्रियंका गांधी ने एक खबर को शेयर करते हुए यूपी सरकार से पूछा है कि प्रदेश में क्या हो रहा है?

Advertisement
X
राहुल और प्रियंका गांधी ने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए (फोटो-PTI)
राहुल और प्रियंका गांधी ने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखीमपुर में छेड़खानी के आरोपी को बचाने का आरोप
  • राहुल और प्रियंका से यूपी सरकार पर उठाए सवाल
  • कौन सा मिशन है, बेटी बचाओ या अपराधी बचाओ- प्रियंका

उत्तर प्रदेश सरकार बिगड़ी कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार सवालों के घेरे में है. हाथरस कांड हो या बलिया गोली कांड, पुलिस की नाकामी और प्रशासन के रवैये को लेकर यूपी में विपक्षी दल हमलावर हैं. अब तो बीजेपी विधायकों के रवैये को लेकर यूपी सरकार और पार्टी पर सवाल उठाए जाने लगे हैं. 

Advertisement

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने फिर से यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. राहुल और प्रियंका गांधी ने एक खबर को शेयर करते हुए यूपी सरकार से पूछा है कि प्रदेश में क्या हो रहा है?   

लखीमपुर खीरी में छेड़खानी के आरोपी युवक को थाने से बीजेपी के विधायक द्वारा छुड़ाए जाने के लेकर राहुल गांधी ने यूपी की योगी सरकार को घेरा है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया और कहा कि इनकी (बीजेपी) शुरुआत बेटी बचाओ से हुई थी, लेकिन अब ये अपराधियों को बचा रहे हैं.

 

वहीं लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा कि क्या यूपी के सीएम बताएंगे कि यह किस ‘मिशन’ के तहत हो रहा है? बेटी बचाओ या अपराधी बचाओ? 

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement


क्या है मामला

असल में, लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी कोतवाली इलाके में बीजेपी विधायक लोकेंद्र बहादुर अपने समर्थकों के साथ आए और थाने में बंद छेड़खानी के आरोपी युवक को छुड़ाकर ले गए. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान बीजेपी विधायक ने थाने में काफी हंगामा किया. पुलिस ने छेड़खानी के आरोप में जिस युवक को गिरफ्तार किया था वो बीजेपी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है जिसे बीजेपी विधायक थाने से छुड़ा कर ले गए.

 

Advertisement
Advertisement