राहुल गांधी की यात्रा जैसे ही बुंदेलखंड घुसी है राहुल के हमले मोदी सरकार पर और तीखे हो गए हैं. राहुल ने यहां कर्ज और किसान से ऊपर गाय और जमीन का मुद्दा उठाया. चित्रकूट में मंदिर दर्शन के बाद राहुल गांधी ने बीजेपी पर सबसे तीखा हमला बोला और कहा, 'बीजेपी आरएसएस सिर्फ धर्म की दलाली करते हैं उन्हें धर्म से कोई मतलब नहीं है, गायों को लेकर वो सिर्फ अपनी राजनीति के लिए इस्तेमान करते हैं. यहां बुंदेलखंड में जितनी गाये मर जाए उससे बीजेपी कों कोई फर्क नहीं पड़ता.'
राहुल गांधी ने आगे कहा कि बीजेपी और आरएसएस धर्म के नाम पर हिन्दू और मुसलमानों को लड़ाती है, जबकि कांग्रेस ऐसी राजनीति के खिलाफ खड़ी है. चित्रकूट की खाट सभा में किसान के पूछे एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि धर्म की दलाली करने वाली बीजेपी को यहाँ मरती गाये नहीं दिख रही. दरअसल खाट सभा में आए एक किसान ने राहुल गांधी से पूछा था कि चित्रकूट और बुंदेलखंड में हजारों गायें रोज मर रही है और गायों के लिए कोई रक्षक नहीं है.
बांदा की खाट सभा में राहुल गांधी ने जमीन का मुद्दा उठाया और कहा कि ये सरकार जमीन में भ्रष्टाचार करना चाहती है और नेताओं और नौकरशाहों से मिलकर किसानों की जमीन हड़पना चाहती है. राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने भूमि अधिग्रहण बिल रोका और अब किसानों के कर्ज माफी के लिए मोदी सरकार पर इतना दबाव बनाएंगे कि वो हिल जाएंगे. अगर फिर भी ये सरकार कर्ज माफी नहीं करती जब उनकी सरकार आएगी तो दिनों के भीतर किसानों का पूरा कर्ज माफी करेगी सरकार.
राहुल गांधी की ये यात्रा अगले दो दिनों तक इसी बुंदेलखंड के अलग-अलग जिलों से गुजरेगी में रहेंगे, जहां उनकी ये खास खाट सभा भी होगी और तब ये नजर रहेगी कि जिस बुंदेलखंड में सूखे और पलायन का मुद्दा राहुल लगातार उठाते रहे हैं वो किस तरह से उठाते हैं.