कांग्रेस की ओर से उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई गैंगरेप की घटना का मसला लगातार उठाया जा रहा है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को हाथरस के लिए कूच किया.जब गाड़ियों के काफिले को रोक दिया गया, तो दोनों नेता सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पैदल ही निकल पड़े.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस दौरान यूपी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि मैं हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलने जा रहा हूं, ये मुझे रोक नहीं पाएंगे.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि दुख की घड़ी में अपनों को अकेला नहीं छोड़ा जाता. UP में जंगलराज का ये आलम है कि शोक में डूबे एक परिवार से मिलना भी सरकार को डरा देता है. इतना मत डरो, मुख्यमंत्री महोदय!
इस दौरान हाथरस जाते हुए यूपी पुलिस ने कांग्रेस के पैदल मार्च को रोकने की कोशिश की. राहुल गांधी समेत कई नेताओं को रोका गया, इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं की यूपी पुलिस से झड़प भी हुई.
सत्य और अहिंसा की लड़ाई में हर बार हिंसा बाधक बनी है। लेकिन हर बार सत्य ने अहिंसा के बल पर हिंसा को हराया है।
— Congress (@INCIndia) October 1, 2020
ऐसे ही यूपी की भाजपा सरकार ने श्री @RahulGandhi को सत्ता के बल पर रोकने की नाकाम कोशिश की है।
बेटी के इंसाफ के लिए पैदल कूच जारी है।#JusticeForIndiasDaughters pic.twitter.com/3UBd9xRqqA
हालांकि, यूपी पुलिस की कोशिश सफल नहीं हो सकी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पुलिस को चकमा देते हुए आगे बढ़ पड़े. कांग्रेस की ओर से एक वीडियो भी ट्वीट किया गया, जिसमें देखा जा सकता है कि राहुल पुलिस को धकेल एक्सप्रेस वे आगे बढ़ गए.
कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि सत्य और अहिंसा की लड़ाई में हर बार हिंसा बाधक बनी है. लेकिन हर बार सत्य ने अहिंसा के बल पर हिंसा को हराया है. ऐसे ही यूपी की भाजपा सरकार ने राहुल गांधी को सत्ता के बल पर रोकने की नाकाम कोशिश की है. बेटी के इंसाफ के लिए पैदल कूच जारी है.
आपको बता दें कि इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी यूपी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि राज्य में हर दिन गैंगरेप की घटनाएं सामने आ रही हैं.