राजनितिक जीवन में राहुल गांधी ने इतने मंदिरों में शायद ही दस्तक दी हो,जितनी वो देवरिया से दिल्ली तक की यात्रा में दे रहे हैं. राहुल गांधी की किसान यात्रा, अब उनकी तीर्थ यात्रा भी साबित होती जा रही है.
एबीवीपी ने दिखाए काले झंडे
देवरिया से दिल्ली तक किसान यात्रा के दौरान राहुल गांधी को चित्रकूट में विरोध का भी सामना करना पड़ा. एबीवीपी ने वहां राहुल गांधी को काले झंडे दिखाने की कोशिश की. कांग्रेस उपाध्यक्ष का काफिला जैसे ही पुराने बाजार इलाके से गुजरा, एबीवीपी ने कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें खुलकर सामने आने से रोक दिया.
राहुल गांधी ने मंदिर में पूजा अर्चना की
शुक्रवार को राहुल गांधी चित्रकूट पहुंचे जहां उन्होंने पहले स्वामी तुलसीदास के गांव राजपुर में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया और फिर कामतानाथ मंदिर पहुंचे, करीब आधे घंटे तक उस मंदिर में पूजा की जहां भगवान राम ने अपने 14 सालों के वनवास में से करीब साढ़े ग्यारह साल बिताए थे.
कामतानाथ मंदिर की परिक्रमा की राहुल गांधी ने
माथे पर चंदन लगाए राहुल ने कामतानाथ मंदिर की परिक्रमा की, ये मंदिर इसलिए भी खास है क्योंकि यहीं पर पूजा करने के बाद भगवन राम का वनवास खत्म हुआ था. यूपी में कांग्रेस का वनवास खत्म होगा या नहीं ये कहना बेहद मुश्किल है. लेकिन राहुल गांधी ने उस मंदिर में पूजा अर्चना जरूर की जहां पर भगवन राम का वनवास खत्म हुआ था.