scorecardresearch
 

राहुल ने अमेठी में शुरू कीं रेल परियोजनाएं

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में नई रेललाइन की आधारशिला रखते हुए रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ एक नई मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (एमईएमयू) और एक डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिटल (डीईएमयू ) रेलगाड़ी के परिचालन का शुभारंभ किया.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में नई रेललाइन की आधारशिला रखते हुए रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ एक नई मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (एमईएमयू) और एक डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिटल (डीईएमयू ) रेलगाड़ी के परिचालन का शुभारंभ किया.

Advertisement

अमेठी के सलोन स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में राहुल ने ऊंचाहर-सलोन-अमेठी के बीच एक नई बड्रगेज रेल लाइन की आधारशिला रखी. इसी अवसर पर उन्होंने लखनऊ-सुलतानपुर के बीच एक नई एमईएमयू रेलगाड़ी संख्या और लखनऊ-प्रतापगढ़ के बीच एक नई डीईएमयू रेलगाड़ी का शुभारंभ भी किया.

इस मौके पर राहुल ने कहा, 'हमारी कोशिश है कि हम आपको दिल्ली और लखनऊ से जोड़ें. ये मेरा पारिवारिक रिश्ता है, राजनैतिक रिश्ता नहीं है. कभी कभी मुझे दुख होता है कि आजकल मुझे उपाध्यक्ष बना रखा है, तो कभी मुंबई तो कभी बेंगलुरु जाना पड़ता है. तो जितना समय अमेठी में आना चाहिए. महीने में एक दो बार आता हूं. मगर आजकल काफी घूमना पड़ रहा है.' राहुल ने कहा, 'आपके साथ मेरा रिश्ता है, इससे मुझे प्यार मिलता है. बाकी काम आपके आशीर्वाद से करता हूं.' (देश का पीएम कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो का नारा) राहुल मुस्कराते हैं. फिर बोलते हैं कि आप ये हर बार कहते हैं. मगर मैं आपको सिर्फ ये कहना चाहता हूं कि जो भी राहुल गांधी अमेठी के लिए कर सकता है, दिल से करेगा.

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान जनसमूह को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि इस रेललाइन का सपना उनके पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का था. उन्होंने कहा, 'आज मैं राजीव जी के सपने को पूरा कर रहा हूं. मेरे लिए यह बहुत खुशी की बात है.' राहुल ने कहा कि ऊंचाहार-सलोन-अमेठी रेललाइन के शुरू होने के बाद आम लोगों के साथ-साथ किसानों को बहुत फायदा होगा.

इस दौरान उन्होंने कहा कि सिर्फ रेललाइन, सड़कें और हवाईअड्डे बन जाने से गरीब गरीबी से नहीं निकल सकता, इसलिए कांग्रेस पार्टी की सरकार ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) और भोजन का अधिकार जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं. राहुल फुर्सतगंज हवाईअड्डे पर उतरकर सड़क मार्ग से सलोन पहुंचे. कार्यक्रम के बाद वह शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

Advertisement
Advertisement