कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भले ही पीएम मोदी के खिलाफ अपनी ये किसान यात्रा लेकर यूपी के गांव-गांव, शहर-शहर घूम रहे हो, लेकिन अपने इस दौरे में मिल रहे लोगों की तकलीफों को भी नजरअंदाज नहीं करते. सोमवार शाम कुछ ऐसा ही वाकया सामने आया, जब हमीरपुर के मुस्करा कस्बे में राहुल गांधी के रोड शो के दौरान एक दहेज पीड़िता उनसे मिलने पहुंची. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने उनकी आपबीती सुनने के बाद तुरंत विधायक को भेजकर मुदकमा दर्ज करवाया है.
दहेज पीड़िता ने रो-रोकर बताया कि उसके ससुराल वालों ने उसे जलाने की कोशिश की थी. उसने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन पुलिस ने इस बारे में कोई सुनवाई नहीं की. पीड़िता के साथ उसकी मां और भाई भी अपनी परेशानियां लेकर राहुल गांधी से मिलने पहुंचे थे.
राहुल ने उनकी बातें ध्यान से सुनी, फिर अपने विधायक से वहीं से हमीरपुर एसपी से बात करवाई और मामला दर्ज कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया.