कभी कांग्रेस पार्टी के लाल कहे जाने वाले सांसद जगदंबिका पाल के सुर इस कदर बदले कि वे अपने पुराने नेताओं के खिलाफ भी जुबान चलाने से नही चूक रहे. बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने बस्ती में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कायर नेता कह डाला.
जगदंबिका पाल बीएसएनएल कंपनी के अधिकारियों के साथ एक बैठक करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ ये आपत्तिजनक बयान दे डाला. जगदंबिका पाल से जब बयान महात्मा गांधी की हत्या में आरएसएस का हाथ वाले बयान पर प्रतिक्रिया पूछी गई तो जगदंबिका पाल ये बोल गए. पाल ने कहा कि राहुल गांधी की आदत है कि वो पहले कोई बयान देते हैं और फिर बाद में उससे पलट जाते हैं, इससे साफ है कि राहुल गांधी ने देश की जनता को गुमराह करने के लिये ऐसे बयान दिए थे.
जगदंबिका पाल कभी 10 जनपथ के खास माने जाते थे. यूपी में कांग्रेस के एक दिन के मुख्यमंत्री रह चुके हैं लेकिन पिछले चुनाव में पाला बदलकर वो सीधे बीजेपी जा पहुंचे और जीतकर सांसद बन गए.