Lakhimpur Kheri Incident: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज बुधवार को लखीमपुर खीरी कांड पर यूपी और केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने केंद्र और यूपी सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि देश में पहले लोकतंत्र था लेकिन अब तानाशाही है. राहुल ने कहा कि यूपी में किसानों पर जीप चढ़ाई गई लेकिन अबतक कार्रवाई नहीं हुई है.
राहुल गांधी ने कहा कुछ समय से देश के किसानों पर सरकार का आक्रमण हो रहा है. किसानों को जीप के नीचे कुचला जा रहा है. उनकी हत्या की जा रही है. भाजपा के मंत्री के बेटे पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है.
लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू है यह केवल 5 लोगों को रोकती है, हम 3 लोग जा रहे हैं। हमने उनको चिट्ठी लिख दिया है. विपक्ष का काम दबाव बनाने का है ताकि कार्रवाई हो
पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'कल प्रधानमंत्री लखनऊ में थे मगर लखीमपुर खीरी नहीं जा पाए.' राहुल ने आगे आरोप लगाया कि मृतक किसानों का ठीक से पोस्टमार्टम नहीं किया जा रहा. उन्होंने यह भी कहा कि आज दो सीएम (भूपेश बघेल और चरणजीत चन्नी) के साथ लखीमपुर जाने की कोशिश करेंगे. राहुल ने कहा 'लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू है यह केवल 5 लोगों को रोकती है, हम 3 लोग जा रहे हैं. हमने उनको चिट्ठी लिख दिया है। विपक्ष का काम दबाव बनाने का है ताकि कार्रवाई हो.'
राहुल ने आगे कहा कि विपक्ष के नाते उनका काम प्रेशर बनाना है. राहुल बोले, 'हाथरस में हमने प्रेशर बनाया तब कार्रवाई हुई. अगर हाथरस में हम ना जाते तो अपराधी बचकर निकल जाते. सरकार इस मुद्दे पर हमको दूर रखना चाहती है ताकि प्रेशर ना बनाया जा सके.'
'पहले भारत में लोकतंत्र हुआ करता था, अब यहां तानाशाही है'
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि पहले भारत में लोकतंत्र हुआ करता था. अब यहां तानाशाही है. राजनेता यूपी में नहीं जा सकते. इससे पहले प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के सवाल पर राहुल ने कहा, प्रियंका को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन यहां बड़ा मुद्दा किसानों का है.
यूपी सरकार पर हमला करते हुए राहुल ने कहा, 'यूपी में क्रिमिनल कुछ भी कर सकते हैं. मर्डर, रेप. वहां आरोपी बाहर होते हैं, पीड़ित जेल में होते हैं या फिर मारे जाते हैं.'