scorecardresearch
 

जब किसान बोले- आवा हो राहुल, गुड़ खावा हो राहुल

यूपी में किसानों को कर्ज माफ और बिजली हाफ का नारा लेकर निकले राहुल अब खेती किसानी की बारीकियां भी जान रहे हैं. यूपी के शाहजहांपुर इलाके में अचानक राहुल एक गन्ना किसान के बहुत छोटे से कारखाने में पहुंच गए जहां गन्ना से गुड़ बन रहा था.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

Advertisement

यूपी में किसानों को कर्ज माफ और बिजली हाफ का नारा लेकर निकले राहुल अब खेती किसानी की बारीकियां भी जान रहे हैं. यूपी के शाहजहांपुर इलाके में अचानक राहुल एक गन्ना किसान के बहुत छोटे से कारखाने में पहुंच गए जहां गन्ना से गुड़ बन रहा था.

राहुल ने जाना गुड़ बनाने के तरीके
किसानों के हक लड़ाई के जरिए सियासत को गर्माने वाले राहुल हर वो पैंतरा अपना रहे हैं जो 27 साल के सियासी सूखे को यूपी में खत्म कर सके. किसान यात्रा के दौरान अचानक यूपी के शाहजहांपुर के एक गांव में राहुल अपनी गाड़ी से उतरकर पहुंचे एक गन्ना किसान जाकिर अली के घर, फिर राहुल को जानने लगे की गन्ने से गुड़ कैसे बनता है.

सब कुछ जानने के बाद जाकिर अली बोले कि राहुल जी आवा हो, ताजा गुड़ खावा हो. अपनी उत्सुकता के साथ राहुल गन्ना किसान जाकिर अली से मिले. गन्ने से गुड़ बनने की प्रक्रिया राहुल ने जाकिर अली से विस्तार से सीखा.

Advertisement
Advertisement