दिल्ली से 50 किलोमीटर दूर यूपी के दादरी का बिसहेड़ा गांव शनिवार को सियासत का नया अड्डा बना रहा. असदुद्दीन ओवैसी और अरविंद केजरीवाल के बाद शाम होते-होते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी दादरी पहुंच गए. बीफ खाने की अफवाह पर मारे गए इखलाक के घर. उनके परिजनों से मिलने. राहुल अपने काफिले के साथ दादरी पहुंचे.
देश को कमजोर करती है नफरत
लोगों के बीच नफरत भारत को कमजोर बनाती है. हमें साथ-साथ खड़े रहना चाहिए और नफरत फैलाने वालों के खिलाफ लड़ना चाहिए. यह बंद होनी चाहिए. यह देखकर बड़ा दुःख होता है कि दशकों से जो विश्वास और सौहार्द बनाया गया है, उसे नफरत की राजनीति से नष्ट कर दिया जा रहा है.
It is very sad to see the trust and harmony built over decades, destroyed by the politics of hate
— Office of RG (@OfficeOfRG) October 3, 2015
Was touched by the desire of people in Bisada to maintain harmony.This spirit will help the country go through tough times
— Office of RG (@OfficeOfRG) October 3, 2015
राहुल के पहुंचते ही कांग्रेस ने सियासी बयानबाजी भी शुरू कर दी. आरपीएन सिंह ने कहा, मुझे गर्व है कि राहुल दादरी में हैं. वह हमेशा से ऐसी घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं.
ग्रामीणों ने किया था पथराव
इससे पहले ग्रामीणों ने केजरीवाल और आप नेताओं को गांव में घुसने से रोक दिया था. गांव के बाहर ही लोगों ने उन्हें घेर लिया था. ग्रामीणों ने मीडिया को भी गांव में नहीं घुसने दिया. स्थानीय लोगों ने पत्रकारों की गाड़ियों पर पथराव भी किया.
Media vehicles attacked by locals in #Dadri pic.twitter.com/qCOdiIAFGg
— ANI (@ANI_news) October 3, 2015
अब तक दो गिरफ्तार
इखलाक की सोमवार को एक भीड़ ने हत्या कर दी थी. मामले में शनिवार को ही दो आरोपियों शिवम और विशाल को गिरफ्तार किया गया है.