राहुल गांधी अपने दूसरे दौर की किसानों की कर्ज माफी यात्रा में मिर्जापुर में थे, जहां के बीएसड़ा इलाके के इंटर कॉलेज में उनकी खाट सभा जमी थी, खटिया लगते ही गरीब औरतें और बच्चे खटिया और मोढ़ों पर जम गए और जैसे ही राहुल गांधी की खटिया सभा खत्म हुई लोग खटिया और मोढ़े उठाकर ले जाने लगे.
खटिया ले जाने से रोकने पर लोगों में नाराजगी
एक तरफ लोगों ने खटिया अपने सिरों पर लादना शुरू किया तो दूसरी ओर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लोगों से खटिया छीनना शुरू किया, कई कार्यकर्ता खटिया ले जाने वालों को रोकते रहे कुछ फिर भी ले जाने में सफल रहे. ज्यादातर लोग खटिया ले जाने से रोके जाने से खासे नाराज दिखे और जमकर आयोजकों पर भड़ास निकाली. कईयों ने नाराज होकर कांग्रेस को वोट देने के मान कर दिया.
UP: Locals take away wooden cots( Khaats) after Rahul Gandhi's public meeting in Mirzapur ends pic.twitter.com/lWXRvcXGko
— ANI UP (@ANINewsUP) September 14, 2016
खटिया की रखवाली करते दिखे कांग्रेसी
बहरहाल, राहुल की इस खाट सभा में नजारा शानदार था, एक तरफ खटिया लूटने की होड़ थी तो उसी शिद्दत से कार्यकर्ता उसे बचाने में भी जुटे थे. पिछले दिनों यूपी के दूसरे हिस्सों में राहुल गांधी के हुए खाट सभाओं से लोग खाट लूटकर घर ले जाते दिखे थे.
Mirzapur: Locals take away wooden cots while announcement says "Khaat chodke chale jao" after RGandhi public meet pic.twitter.com/mDjVquA08J
— ANI UP (@ANINewsUP) September 14, 2016