लखनऊ में राहुल गांधी के रोड शो से पहले उन्हें चिढ़ाने वाला एक पोस्टर सामने आया है इस पोस्टर में राहुल गांधी के बारे में पप्पू और पोगो जैसी बातें लिखकर उनकी मज़ाक उड़ाने की कोशिश की गई थी.
ये आपत्तिजनक होर्डिंग लखनऊ यूनिवर्सिटी के पास लगाई गई है. जिसमें उनका मजाक उड़ाते हुए पप्पू से संबोधन किया गया है और उनकी तुलना पोगो कार्टून की तरह किया गया है. इस पोस्टर में बच्चो से अपील की गयी है कि पोगो न देखो पप्पू देखो.
हालांकि पोस्टर में निवेदक के रूप में नाम भी लिखा गया है. यह आपत्तिजनक पोस्टर लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट पर लोगों के लिए आश्चर्य का केंद्र बना हुआ था क्योंकि राहुल का रोड शो उधर से ही गुजरने वाला था. बाद में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उस पोस्टर को हटा दिया.