उत्तर प्रदेश के हाथरस में दरिंदगी का शिकार हुई युवती की मौत और उसके बाद प्रशासन के द्वारा किए गए व्यवहार पर देशभर में गुस्सा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गुरुवार को जब दिल्ली से हाथरस के लिए रवाना हो रहे थे, तब नोएडा पुलिस ने उन्हें रोक लिया. दोनों नेताओं को गिरफ्तार किया गया और एफआईआर दर्ज की गई. अब गौतमबुद्धनगर पुलिस ने इस FIR की जानकारी दी है और कहा है कि जल्द ही कानूनी एक्शन लिया जाएगा.
पुलिस के मुताबिक, कुल 48 पेज की एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें हाथरस जाने के दौरान निषेधाज्ञा का उल्लंघन व महामारी अधिनियम के उल्लंघन में मामला दर्ज़ किया गया है.
किन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई है एफआईआर?
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने अपनी एफआईआर में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अजय कुमार लल्लू, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पीएल पुनिया, सचिन पायलट, गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस के अध्यक्ष अजय चौधरी, नोएडा महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष शहाबुद्दीन, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री वीरेंद्र सिंह गुड्डू और जितिन प्रसाद समेत 153 कांग्रेसियों का नाम शामिल किया है.
इसके अलावा 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 188, 270, 268,03 को लगाया है. यमुना एक्सप्रेस वे पर थाना सेक्टर इकोटेक वन में मामला दर्ज हुआ है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही कानूनी एक्शन लिया जाएगा.
कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया कि यूपी पुलिस ने राहुल गांधी के साथ बदसलूकी की, उन्हें धक्का दिया गया और इस दौरान राहुल गांधी गिर गए.
उत्तरप्रदेश पुलिस राहुल गाँधी जी को धक्का देते हुए : pic.twitter.com/UjZ8ooQheO
— Mrityunjay Kumar (@MrityunjayUP) October 2, 2020
अब इसी पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के मीडिया एडवाइज़र मृत्युंजय कुमार ने एक तस्वीर ट्वीट की. इसमें राहुल का हाथ एक पुलिसवाले पर दिखाया गया है, साथ ही ट्वीट में तंज कसते हुए कैप्शन लिखा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस राहुल गाधी जी को धक्का देते हुए.