कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रैली करेंगे. वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, साथ ही पूर्वांचल का केंद्र भी इसलिए इस सीट के मायने खास हो जाते हैं. राहुल यहां कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय के समर्थन में रैली करेंगे.
वाराणसी ही केंद्र क्यों?
कांग्रेस के साथ ही बीजेपी की साख भी वाराणसी से जुड़ी है, बीजेपी की ओर से वाराणसी में पीएम मोदी को उतारकर बीजेपी की पूर्वांचल में अपने प्रचार को रफ्तार देने की तैयारी में है.आखिरी को दो चरणों में बीजेपी कोई भी कमी नहीं रहने देना चाहती. पूर्वांचल से 170 सीटें आती हैं और यूपी में वहीं दल सत्ता में आता है जिसमें पूर्वांचल में अपना दमखम दिखा दिया.
4 और 8 मार्च को मतदान
गौरतलब है कि राज्य में छठे चरण में सात जिलों की 49 सीटों पर 4 मार्च को मतदान होगा. जिनमें महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आज़मगढ़, मऊ तथा बलिया शामिल हैं. वहीं सातवें तथा अंतिम चरण में सात जिलों की 40 सीटों पर 8 मार्च को मतदान होगा. इनमें गाज़ीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्ज़ापुर, भदोही, सोनभद्र तथा जौनपुर शामिल हैं.