scorecardresearch
 

छुट्टियों से लौटे राहुल, यूपी को लेकर प्रियंका समेत तमाम फैसले जल्द होने की उम्मीद

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार देर रात छुट्टियों से वापस स्वदेश लौट आए हैं. वहीं यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रियंका गांधी से सक्रिय राजनीति में उतरने के लिए रजामंदी लेने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
X
प्रियंका पर जल्द फैसला लेगा गांधी परिवार
प्रियंका पर जल्द फैसला लेगा गांधी परिवार

Advertisement

प्रियंका को सियासत में लाने की मांग अरसे से कांग्रेस के भीतर उठती रही है. खुद राहुल और सोनिया इस बावत मीडिया से प्रियंका से ही पूछने की बात कहते रहे हैं. लेकिन हाल में प्रशांत किशोर ने प्रियंका को यूपी सीएम का चेहरा बनाने का प्रस्ताव राहुल गांधी को दिया तो पार्टी के भीतर बाहर चर्चा तेज हो गयी. एक खेमे ने कहा कि, तुरुप का इक्का सेमीफाइनल यानी यूपी चुनाव में क्यों? 2019 के फाइनल के लिए बचाकर रखा जाना चाहिए. तो दूसरे खेमे का मानना है कि, 2019 तक देर न हो जाये. वहीँ तीसरा एक खेमा का मानना है कि, प्रियंका आएंगी तो राहुल फीके पड़ जायेंगे और एक नया पॉवर सेंटर खुल जायेगा, जो पार्टी के लिए ठीक नहीं.

माथा-पच्ची के बीच यूपी के प्रभारी बने आजाद ने दिया प्रियंका को प्रस्ताव
यूपी के प्रभारी महासचिव बनने के बाद पहली बार लखनऊ गए गुलाम नबी आज़ाद ने मीडिया से कहा कि प्रियंका गांधी यूपी सीएम का चेहरा तो नहीं होंगी, लेकिन कार्यकर्ता चाहते हैं कि वो रायबरेली और अमेठी के बाहर निकालकर कांग्रेस का प्रचार करें. इसके बाद से हलचल तेज हो गयी. माना गया कि, ये बयान रणनीति के तहत ही दिया गया है वर्ना आज़ाद सियासत के वो खिलाड़ी रहे हैं, जो गांधी परिवार के इशारे के बिना गांधी परिवार पर कोई बयां ना देते.

Advertisement

प्रस्ताव पर प्रियंका ने दिए सकारात्मक संकेत
सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में आज़ाद ने प्रियंका से मुलाकात कर प्रस्ताव दे भी दिया. जिस पर प्रियंका ने सकारात्मक संकेत दिया. वैसे ये भी सही है कि, अगर ऐसा कुछ नहीं होता तो भला आज़ाद के खेमे से ये खबर बाहर क्यों आती. अब आज़ाद ये ब्लूप्रिंट बनाने में जुटे हैं कि, प्रियंका का रोल कैसा हो? उनके प्रचार करने का तरीका क्या हो? कहाँ कहाँ वो प्रचार करें.

आखिर में गांधी परिवार लगाएगा मुहर
सूत्रों के मुताबिक, आज़ाद के उस प्रस्ताव पर गांधी परिवार आपसी चर्चा करेगा, जिसके बाद प्रियंका के रोल पर फैसला सार्वजनिक किया जायेगा. हालाँकि, खुद इस बारे में प्रियंका फ़िलहाल कुछ नहीं बोलना चाहतीं, लेकिन उनके करीबियों का मानना है कि, प्रियंका इस बारे में राहुल-सोनिया से चर्चा करने के बाद ही अंतिम फैसला लेंगी.

राहुल लौटे, अब जल्द फैसले की उम्मीद
19 जून को अपने जन्मदिन की शाम विदेश छुट्टी पर गए राहुल अब दिल्ली लौटे हैं,आज़ाद भी लगातार यूपी को लेकर जानकारी जुटा रहे हैं, तमाम लोगों की राय ले रहे हैं. यूपी में रविवार को हो रहे पार्टी के रोजा इफ्तार में भी आज़ाद तमाम नेताओं से लखनऊ में मिल रहा हैं. ऐसे में अब लगता है कि, जल्दी ही इस सियासी तिलस्म से पर्दा उठ जायेगा.

Advertisement

प्रियंका के आने पर विरोधियों के राहुल पर हमले की चिंता
कांग्रेस के रणनीतिकारों को प्रियंका के यूपी में उतरने पर विरोधियों का राहुल पर होने वाला हमला भी चिंता में डाल रहा है कि, 2007 और 2012 में दो बार यूपी में असफल रहने के बाद राहुल को खुद कांग्रेस ने भी फ्लॉप मान लिया और तभी प्रियंका की एंट्री हो रही है. वैसे एक सवाल ये भी है कि, अपना तुरुप का इक़्क़ा प्रियंका को यूपी में उतारने पर भी कांग्रेस कुछ खास नहीं कर पायी तो फिर पार्टी के पास चलने के लिए कोई पत्ता भी नहीं होगा. शायद इसीलिए हर क़दम फूंक फूंक कर उठाया जा रहा है.

पढ़ेंः एक शख्स जिस पर कांग्रेस पार्टी की सारी उम्मीदें टिकी हैं...

Advertisement
Advertisement