कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र सदन में एक रोजेदार के मुंह में रोटी ठूंसे जाने की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. राहुल ने कहा कि बीजेपी और शिवसेना की राजनीति बदमाश लोगों पर निर्भर है.
महाराष्ट्र सदन में शिवसेना के एक सांसद ने खराब भोजन की शिकायत को लेकर एक रोजेदार मुस्लिम कर्मचारी के मुंह में रोटी ठूंसने की कोशिश की थी.
महाराष्ट्र सदन में घटी घटना के बारे में पूछने पर राहुल गांधी ने कहा कि इससे शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा जाहिर होती है. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'यह बीजेपी और शिवसेना की विचारधारा है. वे अपनी राजनीति के लिए बदमाशों पर निर्भर हैं.'
गौरतलब है कि शिवसेना सांसद राजन विचारे को महाराष्ट्र सदन के एक मुस्लिम कैंटीन कर्मचारी के मुंह में रोटी ठूंसते एक वीडियो में दिखाया गया था. वह मुस्लिम कर्मचारी रोजे पर था. इस घटना को लेकर बुधवार को तूफान खड़ा हो गया. संसद में इसे लेकर कार्यवाही बाधित रही.