देश में एक बार फिर कैश का संकट है, एटीएम और बैंकों के बाहर फिर लंबी-लंबी कतारें दिख रही हैं. सरकार और आरबीआई अचानक आए इस संकट से सकते में है तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.
अमेठी दौरे के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अच्छे दिनों का वादा किया था, लेकिन देश एक बार फिर कतारों में खड़ा है. क्या इन्हीं अच्छे दिनों की बात की जा रही थी. राहुल ने कहा कि हमें संसद में बोलने नहीं दिया जाता है, अगर मैं 15 मिनट संसद में भाषण दूं तो प्रधानमंत्री हमारे सामने खड़े नहीं हो पाएंगे. राहुल ने इसके अलावा ट्वीट कर भी पीएम पर हमला बोला.
समझो अब नोटबंदी का फरेब
आपका पैसा निरव मोदी की जेब
मोदीजी की क्या ‘माल्या’ माया
Advertisementनोटबंदी का आतंक दोबारा छाया
देश के ATM सब फिर से खाली
बैंकों की क्या हालत कर डाली#CashCrunch
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 17, 2018
राहुल ने कहा कि अच्छे दिन सिर्फ नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के लिए आए हैं. किसानों और मजदूरों के सिर्फ बुरे ही दिन आए हैं. राहुल ने कहा कि नीरव मोदी लोगों के पैसे लेकर भाग गया, प्रधानमंत्री ने गरीबों से 500-1000 के नोट लेकर नीरव मोदी को दे दिए लेकिन उन्होंने एक शब्द भी नहीं कहा.
Congress President @RahulGandhi on #CashCrunch : Modiji has destroyed the banking system of the country ... @IndiaToday pic.twitter.com/hcbp7Xbm7e
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) April 17, 2018
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर हैं. इस दौरान राहुल स्थानीय लोगों और किसानों से मुलाकात कर रहे हैं.
गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से एटीएम में कैश न उपलब्ध होने से फिर नोटबंदी जैसी परेशानी का माहौल बनने लगा. लोगों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए आखिरकार रिजर्व बैंक और सरकार को आगे आना पड़ा.
कैश संकट के इस मुद्दे पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि उन्होंने पूरी स्थिति की समीक्षा की है. देश में कैश की कमी नहीं है, सिर्फ कुछ जगहों पर अचानक मांग बढ़ जाने से ये दिक्कत सामने आई है.
आपको बता दें कि अरुण जेटली से पहले वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने भी बयान दिया था. आजतक के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा कि कैश की किल्लत दो-तीन दिन में दूर हो जाएगी और देश में नगदी की कोई कमी नहीं है.