That is why while the PM only travels abroad I am here standing with you in your fields pic.twitter.com/KhdTUo3nBl
— Office of RG (@OfficeOfRG) November 23, 2015
राहुल के साथ बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता पदयात्रा पर निकले. इसके अलावा राहुल ने यूपी के खस्ताहाल गन्ना किसानों का मुद्दा भी उठाया. यूपी की अखिलेश सरकार पर राहुल ने गन्ना किसानों से वादा खिलाफी का आरोप लगाया. राहुल ने कहा कि चुनाव के दौरान गन्ने का जो मूल्य देने का वादा किया उससे बहुत कम दिया गया.
अखिलेशजी ने वादा किया था की UP को बदलेंगे,आपके पास अभी डेढ़ साल है-युवाओं को रोज़गार दीजिये,किसानो को गन्ने का मुआवज़ा दीजिये!UP को बदलिये!
— Office of RG (@OfficeOfRG) November 23, 2015
राहुल गांधी की सराहना करते हुए कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस शुरू से रही है किसानों की हिमायती रही है और राहुल उनका दर्द बेहतर समझते हैं.