अपनी किसान यात्रा के दौरान झांसी से जालौन के रास्ते में रविवार को राहुल गांधी ने पहली बार बाबा रामदेव का नाम भी विजय माल्या और ललित मोदी के साथ जोड़ दिया.
जब राहुल ने लिया रामदेव का नाम
राहुल गांधी का मोदी पर हमला लगातार जारी है. अपनी किसान यात्रा में राहुल कर्ज माफी से ज्यादा अब पीएम मोदी के चुनिंदा उद्योगपति मित्रों के मुद्दे को उछाल रहे हैं. ये पहली बार है, जब राहुल ने बाबा रामदेव का नाम भी उस लिस्ट में जोड़ दिया.
आम लोगों को नहीं मिला पैसा
झांसी कानपुर हाईवे पर पिरौना में एक छोटी सी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आम लोगों को तो कोई पैसे नहीं मिला, लेकिन बाबा रामदेव, विजय माल्या और ललित मोदी को लाखों करोड़ों जरूर मिल गए.
15 लाख देने का वादा था, लेकिन मिला क्या- जुमला! - बिपिन बिहारी इंटर कॉलेज, झाँसी pic.twitter.com/JOBi7xJKA4
— Office of RG (@OfficeOfRG) September 18, 2016