scorecardresearch
 

चिं‍तन शि‍विर में राहुल ने कांग्रेस नेताओं को दिया विचारधारा पर अडिग रहने का गुरुमंत्र

मिशन यूपी पर मंथन के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को मथुरा पहुंच चुके हैं. वह वहां एक दिन के चिंतन शिविर में शामिल होंगे और प्रदेश के दिग्गज कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात करेंगे. जबकि इससे पहले वह बांके बिहारी मंदिर गए और भगवान कृष्ण के दर्शन किए.

Advertisement
X
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

मिशन यूपी पर मंथन के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को मथुरा पहुंचे. एक दिन के चिंतन शिविर के दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि बीते कुछ महीनों में पार्टी को लेकर उनकी सोच और विचार में बदलाव आया है और वह कांग्रेस की विचारधारा को लोगों के दिल में पहुंचाना चाहते हैं. राहुल ने पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा.

Advertisement

चिंतन शि‍विर पहुंचे राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधि‍त किया. पार्टी में नई ऊर्जा का संचार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में भले ही चौथे नंबर की पार्टी है, लेकिन उनकी विचारधारा नंबर-1 है. राहुल ने कहा कि पूरा कांग्रेस एक परिवार है और बीते कुछ महीनों में उनकी सोच इस ओर बदली है. उन्होंने कहा कि जिनके डीएनए में कांग्रेस है, उन्हें कांग्रेस से कोई अलग नहीं कर सकता.

राहुल ने कहा, 'पहले मैं आपको सेना के तौर पर देखता था. सोच थी कि सेना में कोई अच्छा काम नहीं कर रहा तो उसको दूसरी जगह रखा जा सकता है. लेकिन पिछले महीने मेरी सोच में बदलाव आया. अब मैं आपको परिवार के तौर पर देखता हूं. चाहे इस टीम में हमें कोई अच्छा लगे न लगे, परिवार में सब हैं. हम उसको बाहर नहीं कर सकते. हमें आपस में भाईचारा लाना है. जिस के दिल में कांग्रेस है, उसे कहीं भी रखेंगे तो वह कांग्रेस के ही रहेंगे.'

Advertisement

'प्रधानमंत्री अपना नुकसान खुद कर रहे'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अब पीएम किसानों के बीच उनकी आलोचना नहीं करते, गाली देते हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'मोदी जी कांग्रेस पार्टी के विपक्ष हैं. मोदी जी जब किसानों के बीच जाते हैं तो अब मेरी आलोचना नहीं कर रहे, गाली दे रहे हैं.'

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता से जितने वादे किए उन्हें पूरा नहीं किया गया. उन्हाेंने कहा, '15 लाख अकाउंट में देने वाले थे. युवाओं को रोजगार देने वाले थे. ओआरओपी की बात कही थी. कोई वादा पूरा नहीं हुआ. मोदी जी अपना ही अटैक कर रहे हैं. अपना ही नुकसान कर रहे हैं.' कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ है. संघ के लोग गलत काम करते हैं तो उनकी विचारधारा को जीवित करते हैं.

'मैं यूपी के लिए हर वक्त मौजूद हूं'
राहुल गांधी ने यूपी को अपना घर बताते हुए कहा कि समय की जरूरत कांग्रेस की विचारधारा को हिंदुस्तान के दिल में जीवित करने की है. उन्होंने कहा, 'यह लड़ने का समय है. हम साथ लड़ेंगे, साथ लाठी खाएंगे. मेरी जहां भी आपको जरूरत हो, जो भी जरूरत हो. आप मुझे बुलाओ. मैं खुशी से हाजिर हो जाउंगा.'

Advertisement

चिंतन से पहले बांके बिहारी के दर्शन
चिंतन शि‍विर में शामिल होने से पहले राहुल गांधी बांके बिहारी मंदिर भी गए. बताया जाता है कि प्रदेश कांग्रेस समिति के आग्रह पर आखिरी समय में उन्होंने मंदिर जाने का फैसला किया. जबकि इससे पहले उनके कार्यक्रम में मंदिर जाकर दर्शन शामिल नहीं था. मंदिर पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष ने श्रीकृष्ण से आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्हें कृष्ण की एक प्रतिमा भी भेंट की गई.

गौरतलब है कि राहुल उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को पुनर्जीवित करने के लिए प्रयासरत हैं. उनके इस चिंतन शिविर की तैयारी लंबे समय से हो रही थी. बताया जा रहा है कि पिछले लोकसभा चुनाव में पराजय के बाद यह पार्टी का सबसे बड़ा शिविर होगा. करीब 15 साल पहले 2000 में भी कांग्रेस ने मथुरा में ऐसा ही चिंतन शिविर किया था.

Advertisement
Advertisement