यूपी में किसानों की कर्जमाफी के फैसले का कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने स्वागत किया है. राहुल गांधी ने कहा है कि यह सही दिशा में उठाया गया एक कदम है. हालांकि राहुल ने इसे आंशिक राहत करार दिया है. राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों की कर्जमाफी का समर्थन किया है.
राहुल ने किसानों की कर्जमाफी को लेकर कई ट्वीट किए. राहुल ने लिखा,' मैं खुश हूं कि बीजेपी ऐसा करने पर मजबूर हुई. लेकिन देशभर के पीड़ित किसानों के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.'
A partial relief for UP farmers, but a step in the right direction. @INCIndia has always supported loan waivers for farmers in distress(1/3)
— Office of RG (@OfficeOfRG) April 5, 2017
हालांकि राहुल ने देशभर के किसानों की कर्जमाफी की बात भी की. उन्होंने लिखा, 'देशभर के किसानों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास करना चाहिए. राज्यों के नाम पर किसानों के साथ भेदभाव करना ठीक नहीं है.'
The Central Govt must have a national response to the widespread distress & not discriminate amongst states(3/3)
— Office of RG (@OfficeOfRG) April 5, 2017
बता दें कि यूपी में बीजेपी सरकार ने मंगलवार को पहली कैबिनेट मीटिंग की. चुनावी वादे के मुताबकि योगी सरकार ने पहली कैबिनेट में ही किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा की. यूपी सरकार के इस कदम के बाद दूसरे राज्य भी किसानों के कर्ज का मसला उठा रहे हैं. शिवसेना ने महाराष्ट्र में किसानों को राहत देने की मांग की है.