देश की एकता के नाम पर नरेंद्र मोदी की 'रन फॉर यूनिटी' कांग्रेस को पच नहीं रही है, केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने मोदी पर सरदार बल्लभ भाई पटेल का नाम भुनाने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं बेनी ने एक बार फिर अपना बड़बोलापन दिखाते हुए कहा कि मोदी नकली लाल किले पर ही भाषण देते देते थक जाएंगे.
बेनी बाबू ने कहा, 'किसानों का वोट ज्यादा है इसलिए 'रन फॉर यूनिटी'. सरदार पटेल की 200 मीटर की मूर्ति ये नाटक नहीं चलेगा. किसानों का वारिस कांग्रेस है. लोहा मंत्री हैं बेनी प्रसाद वर्मा और लोहा बन रहे हैं ये श्रीमान जी (मोदी). सरदार पटेल के वंशज हैं बेनी प्रसाद वर्मा और सरदार पटेल की मूर्ति बनवा रहे हैं ये वोट के लिए, नहीं चलेगा नाटक...'
चुनाव को लेकर बेनी बाबू बोले, 'चुनाव होंगे, कहीं नही कम पड़ेंगे हमारे वोट. जो वोट कम पड़ेंगे उत्तर प्रदेश पूरा करेगा. 50 से ऊपर सीटें लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश दिलाएगा.'
मोदी के ऊपर तंज कसते हुए बेनी ने कहा, 'श्रीमान जी (मोदी) तुम नकली लाल किले पर ही भाषण देते-देते थक जाओगे. असली लाल किले पर 15 अगस्त को राहुल गांधी झंडा फहराएंगे.'
बेनी के इस बयान पर विवाद खड़ा होना तो तय है अब देखना ये है कि बीजेपी इस बयान का जवाब कैसे देती है.