अमेठी कांग्रेस के जिला प्रवक्ता के आवेदन पर एसडीएम ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का अस्थायी निवास प्रमाण पत्र जारी करने से इनकार कर दिया है. वर्ष 2004 से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं. क्षेत्र भ्रमण के दौरान वे तहसील क्षेत्र के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अतिथि गृह में ठहरते हैं. सांसद का मूल निवास नई दिल्ली है.
बीते दिनों कांग्रेस के जिला प्रवक्ता व अधिवक्ता राजेंद्र सिंह ने राहुल गांधी की पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर अस्थायी निवास प्रमाण पत्र जारी करने का एक प्रार्थना पत्र एसडीएम आरडी राम को दिया था. सांसद राहुल गांधी का अस्थायी निवास मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अतिथि गृह बताया गया था.
एसडीएम ने जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने का आदेश तहसीलदार को दिया था. इस संबंध में एसडीएम आरडी राम ने बताया कि अस्थायी निवास प्रमाण पत्र के लिए कुछ समय तक बताए गए स्थान पर लगातार निवास करने की जरूरत होती है. बताया गया स्थान अतिथिगृह है. राहुल गांधी का नाम मतदाता सूची में भी नहीं है.
आज की तारीख में न तो उनकी फोटो तस्दीक है और न ही वे अमेठी में हैं. इस मामले पर सूबे में राजनीति गरमा गई है.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन कहते हैं ‘जिस नेता का अपने संसदीय क्षेत्र में अस्थाई आवास तक नहीं है वह वहां की जनता का कितना ध्यान रखता होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. राहुल गांधी केवल अमेठी की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं.’