कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज करते हुए बीजेपी के महासचिव और नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह ने कहा है कि जैसे ही राहुल गांधी को बच्चा होगा कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल जाएगा.
लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह ने कहा, कांग्रेस वंशवाद की राजनीति करने वाली पार्टी है. यह वंशवाद में इस कदर घिरी है कि जिस दिन राहुल गांधी के पिता बनने की खुशखबरी मिलेगी. स्वतः ही पार्टी को अगला अध्यक्ष मिल जाएगा.
इन सबके बीच नरेंद्र मोदी के उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने की अटकलों पर अमित शाह ने कहा कि अभी इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
लोकसभा चुनाव के लिये यूपी से उम्मीदवारों को टिकट देने पर शाह ने कहा कि चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं और संसदीय बोर्ड उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी किसी भी अपराधी को टिकट नहीं देगी.