scorecardresearch
 

बहन प्रियंका संग अमेठी पहुंचे राहुल गांधी, चुनाव की तैयारी शुरू

आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के लिए राहुल गांधी तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. ऐसे में राहुल के संसदीय क्षेत्र के प्रति उनकी जिम्मेदारी को कम करके बहन प्रियंका ने उन्हें पूरे देश के लिए फ्री कर दिया है.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के लिए राहुल गांधी तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. ऐसे में राहुल के संसदीय क्षेत्र के प्रति उनकी जिम्मेदारी को कम करके बहन प्रियंका ने उन्हें पूरे देश के लिए फ्री कर दिया है. मानो प्रियंका ने राहुल गांधी से कहा हो कि भाई तुम देश देखो, अमेठी और रायबरेली की जिम्मेदारी मुझ पर छोड़ दो.

Advertisement

लोकसभा चुनाव की आहट के साथ ही गांधी परिवार रायबरेली और अमेठी में सक्रिय हो गया है. अमेठी के सांसद और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिन के दौरे पर मंगलवार को अमेठी पहुंचे. खास बात ये है की इस बार उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी हैं.

राहुल और प्रियंका का ये दौरा अभी दो दिन और चलेगा, जिसमें इस दौरे में जनता की बजाय सिर्फ कार्यकर्ताओं को मुलाकात के लिए बुलाया गया है. कुल मिलाकर मंगलवार की बैठक के बाद 2014 चुनाव की तैयारी को हवा दे दी गई.

प्रियंका गांधी ने मंगलवार को अपने भाई राहुल के लोकसभा क्षेत्र में संगठन को और मजबूत करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. गौरतलब है की इसके पहले प्रियंका अपनी मां सोनिया गांधी के चुनाव क्षेत्र रायबरेली में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की क्लास ले चुकी हैं.

Advertisement

हादसे में मृतकों के परिजनों से मिले राहुल
सुबह साढ़े 10 बजे रायबरेली के फुर्सतगंज एअरपोर्ट पर पहुंचे कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका भी साथ-साथ थी. उनका काफिला वहां से अमेठी के मुंशीगंज गेस्ट हाउस के लिए निकला ही था की रास्ते में भीड़ देखकर गौरीगंज थाने के पास राहुल ने अपना काफिला रुकवा लिया. यहां एक एक्सीडेंट में मारे गए एक ही परिवार के तीन लोगों के शव रखे गए थे, जिसके पास जाकर मृतक परिजनों को राहुल ने सांत्वना दी और फिर से मुंशीगंज के लिए रवाना हो गए.

अमेठी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात
मुंशीगंज गेस्ट हाउस के अन्दर अमेठी के 17 ब्लॉक के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से प्रियंका और राहुल गांधी रूबरू हुए. इस बैठक का मकसद अमेठी में चयन करके सभी ब्लॉकों में नगर अध्यक्ष और ब्लाक अध्यक्ष की सूची को अंतिम रूप देना था, जिससे अमेठी में एक नए संगठन की नींव रखी जा सके.

सोनू सिंह रघुवंशी ब्लॉक अध्यक्ष अमेठी के प्रत्याशी हैं और कहते हैं, 'आज ब्लॉक अध्यक्षों की मीटिंग है. लोकसभा वाइज 555 प्रत्याशी हैं, जिनको प्रियंका जी ने बुलाया है और उनकी हौसला अफजाई करेंगी.'

टिलोई के विधायक डॉ. मुशलीम ने कहा कि बिलकुल यह 2014 के चुनाव की तैयारी है और बिलकुल ये उम्मीद है की हम विजयी होंगे और राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

Advertisement

इस दौरे में प्रियंका अपने समीकरण के खाके के सहारे संगठन के नए स्वरूप को खड़ा कर रही हैं और उनके भाई राहुल उस खाके को हरी झंडी दिखाकर अपने संसदीय क्षेत्र में चुनाव के लिए नए समीकरण बनाने की कवायद में जुट गए हैं.

सोनू सिंह रघुवंश ने कहा कि प्रियंका जी का एक सिस्टम है और उन्होंने बहुत सोच-समझकर इस बार कमान अपने हाथ में ली है. इस बार वो कुछ स्पेशल करना चाहती हैं.

Advertisement
Advertisement