लोकसभा चुनावों से पहले ब्लॉक, नगर अध्यक्ष पदों के लिए सही उम्मीदवार को चुनने के मकसद से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका ने चुने हुए कार्यकर्ताओं का इंटरव्यू लिया. इंटरव्यू के दौरान सवाल सुनकर कई उम्मीदवार बगलें झांकते नजर आए.
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल और प्रियंका ने अपने दौरे के पहले दिन मुंशीगंज गेस्ट हाउस में कांग्रेस के 17 ब्लॉक अध्यक्षों तथा पांच नगर अध्यक्षों के चुनाव के लिए जारी प्रक्रिया के तहत 10 विकास खण्डों के अध्यक्ष पद के कुल 40 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया. इंटरव्यू का सामना करने वाले कुछ कार्यकर्ताओं ने बताया कि राहुल और प्रियंका ने उनसे कांग्रेस के इतिहास, पंचायती राज, यूपीए की प्रमुख योजनाओं, मनरेगा के फायदे, संगठन के विस्तार के तरीकों के बारे में कई सवाल पूछे.
सलोन से ब्लॉक अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जितेन्द्र सिंह ने बताया कि यह साक्षात्कार किसी नौकरी के वास्ते लिए जाने वाले इंटरव्यू से कहीं ज्यादा कठिन था.
संग्रामपुर ब्लॉक अध्यक्ष पद के दावेदार सभाजीत शुक्ल ने बताया कि इंटरव्यू के दौरान राहुल कम, बल्कि प्रियंका ज्यादा सवाल कर रही थीं. सवालों की शुरुआत इस सवाल से हुई कि पिछले विधानसभा चुनाव में अमेठी में कांग्रेस क्यों हारी और कांग्रेस क्यों कमजोर हुई? कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, राहुल और प्रियंका के निर्देश पर ब्लॉक तथा नगर अध्यक्ष पदों के चुनाव के लिए गत 12 जुलाई को प्रक्रिया शुरू की गई थी.
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों के ‘इंटरव्यू’ के लिए मेरिट लिस्ट तैयार की गई थी. इसके लिए विधानसभा के अनुसार, मौजूदा व पूर्व कांग्रेस विधायक, प्रदेश कांग्रेस तथा कांग्रेस के सदस्यों की एक समिति बनाई गई थी, जिसने सीनियरिटी के आधार पर उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करके राहुल को सौंपी थी.
सूत्रों ने बताया कि पहली बार ब्लॉक और नगर अध्यक्षों के चयन के लिए पार्टी में इस तरह की प्रक्रिया अपनाई गई है.