मुजफ्फरनगर दंगे के बाद अब तक सुस्त दिखाई दे रही कांग्रेस पार्टी में जान फूंकने के लिए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी आगे आए हैं. मुजफ्फरनगर दंगे में आरोपियों को बचाने के आरोपी अखिलेश यादव सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री आजम खान के गृह जिले रामपुर में 9 अक्टूबर को राहुल गांधी रैली करेंगे. इसी दिन अलीगढ़ में भी इनकी रैली होगी.
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष निर्मल खत्री ने बताया कि राहुल गांधी की रैलियों का उद्देश्य केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं पर जनता का समर्थन जुटाना है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई खाद्य सुरक्षा कानून में जहॉं देश के 84 करोड़ लोगों को भोजन की गारंटी मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ भूमि अधिग्रहण कानून देश के किसानों के लिए एक वरदान सावित होगा.
त्रिपाठी बताते हैं, 'राज्य सरकारों द्वारा जिस तरह से आये दिन किसानों की उपजाऊ तथा कीमती जमीन औने-पौने दामों में अधिग्रहीत कर ली जाती हैं और किसान असहाय नजर आता है. इस नये कानून से किसानों को उनकी जमीन का उचित तथा अधिकतम मूल्य मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ उसके परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी भी मिलेगी.