scorecardresearch
 

कन्नौज में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के आवास पर चल रही रेड हुई खत्म, 2 करोड़ रुपये और बरामद

उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj Uttar pradesh) में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर डीजीजीआई की छापेमारी आज लगभग 1 बजे खत्म हो गई. बताया जा रहा है कि यहां से 17 करोड़ कैश बरामदगी के बाद 2 करोड़ रुपये और बरामद हुए हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी भी आज कारोबारी पीयूष जैन के घर पर पहुंचे और बरामद हुई नकदी को एसबीआई के चेस्ट में रखवा दिया.

Advertisement
X
इत्र कारोबारी पीयूष जैन
इत्र कारोबारी पीयूष जैन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे
  • बरामद कैश व सोना एसबीआई के चेस्त में रखवाया गया

उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj Uttar pradesh) में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर डीजीजीआई की छापेमारी आज लगभग 1 बजे खत्म हो गई. बताया जा रहा है कि यहां से 17 करोड़ कैश बरामदगी के बाद 2 करोड़ रुपये और बरामद हुए हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी भी आज कारोबारी पीयूष जैन के घर पर पहुंचे और बरामद हुई नकदी को एसबीआई के चेस्ट में रखवा दिया. इसके अलावा बरामद 23 किलो सोना भी सरकारी कस्टडी में रखवा दिया गया है.

Advertisement

बता दें कि अरबपति इत्र कारोबारी पीयूष जैन के अलग-अलग ठिकानों पर अब तक हुई छापेमारी में 257 करोड़ से ज्यादा कैश और भारी मात्रा में सोना-चांदी बरामद हुआ है. इसके साथ ही कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं. 50 घंटे से भी ज्यादा लंबी पूछताछ के बाद रविवार को पीयूष जैन को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद पीयूष की पहली रात कानपुर के काकादेव थाने में गुजरी.

इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के ठिकानों से कैश (Cash) की बरामदगी से अफसरों का माथा ठकना हुआ है. कभी एक छोटे से मकान में रहने वाले पीयूष जैन के पास आज देश से लेकर विदेश तक में संपत्तियां हैं. जांच एजेंसियां जानना चाह रही हैं कि आखिर पीयूष जैन को कैसे इतनी बेतहाशा कमाई हुई, जिससे मकान की दीवारों से लेकर तह-खानों में नोटों को छिपाना पड़ा.

Advertisement

बड़े स्तर पर की गई है टैक्स की चोरी

दरअसल, पीयूष जैन पर कानून का फंदा कस चुका है. तमाम एजेंसियां अब पीयूष जैन के काले खजाने के तार को जोड़ने में लगी हैं. आयकर विभाग (Income Tax) की मानें तो पीयूष जैन ने बड़े स्तर पर कर चोरी की है. इसी वजह से उनके कई ऑफिस, स्टोर और कोल्ड स्टोरेज पर अधिकारियों ने रेड मारी है.

आयकर नियमों के अनुसार, अगर पीयूष जैन अपनी कमाई का सही सबूत पेश कर देंगे, तो उन्हें राहत मिल सकती है, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर ये करोड़ों रुपये को भूलने के साथ-साथ पीयूष जैन को और भी टैक्स चुकाने होंगे. 

पीयूष जैन के ठिकानों पर अब तक की गई छापेमारी में 257 करोड़ रुपये कैश, कई किलो सोना, 16 बेशकीमती प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिल हैं, जिसमें कानपुर में 4, कन्नौज में 7, मुंबई में 2 दिल्ली में 1 संपत्ति शामिल है. जानकारी के मुताबिक पीयूष जैन ने देश से बाहर दुबई में भी दो प्रॉपर्टी खरीद रखी है.

गृह मंत्री अमित शाह बोले: अखिलेश बताएं, कहां से आया ये पैसा

गृह मंत्री Amit Shah ने ट्वीट कर कहा है कि अभी हाल ही में समाजवादी पार्टी के मुखिया के करीबी के पास से इनकम टैक्स की रेड में ₹250 करोड़ रुपये मिले. सपा मुखिया प्रदेश की जनता को बताएं कि कहां से आया ये पैसा ? ये उत्तर प्रदेश की गरीब जनता से लूटा हुआ पैसा है.

Advertisement

अखिलेश यादव बोले: कई केंद्रीय एजेंसियों के छापे कमजोरी की निशानी

वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि कई केंद्रीय एजेंसियों के छापे कमजोरी की निशानी हैं. केंद्र सरकार ने खिलवाड़ किया है. पीयूष जैन को उठाया गया है, जबकि समाजवादी इत्र उनके पड़ोसी ने बनाया है. छापेमारी का मतलब है कि आप व्यवसाइयों को धमकाते हैं कि वे किसी और को धन दान न करें. bjp हर चुनाव से पहले छापेमारी कराती है. यह तमिलनाडु, कर्नाटक और बंगाल में हो चुका है.

Advertisement
Advertisement