रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, रेलवे में भर्ती कराने के नाम पर सक्रिय एक गिरोह ने देशभर में युवकों से करोड़ों रुपये की ठगी की थी. मामले की शिकायत के बाद तीन ठगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस ने बताया कि मामले में फर्जी डीआरएम बनकर ट्रेनिंग देने वाले लखनऊ निवासी एक युवक को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. मामले में नामजद साकेत नगर निवासी राजकपूर व उसका पिता अब भी फरार चल रहे थे.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसआई राकेश सिंह व कल्लू सिंह ने जाल बिछाकर राजकपूर को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वे रणगांव के निकट लखनऊ जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे.
इनपुट: IANS