scorecardresearch
 

वेटिंग के झंझट से मिलेगी छुट्टी, 47 ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़ेगी रेलवे

देशभर में ट्रेनों में त्यौहार के समय और छुट्टियों के मौसम में जगह मिलना बड़ी नामुमकिन सी बात लगती है. लेकिन इस नामुमकिन को मुमकिन बनाने के लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी. अब शीतकालीन छुट्टियों में आपको ट्रेनों में जगह के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

देशभर में ट्रेनों में त्यौहार के समय और छुट्टियों के मौसम में जगह मिलना बड़ी नामुमकिन सी बात लगती है. लेकिन इस नामुमकिन को मुमकिन बनाने के लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी. अब शीतकालीन छुट्टियों में आपको ट्रेनों में जगह के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

Advertisement

शीतकालीन मौसम में रेलवे ने दरअसल वेटिंग टिकट लेकर चलने वाले यात्रियों के लिए 47 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों में शताब्दी समेत 13 ट्रेनें लखनऊ स्टेशन से गुजरती हैं.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) नीरज शर्मा के मुताबिक, 'लखनऊ-नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी समेत कई अन्य ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बों को लगाने का काम पूरा कर दिया गया है.'

उन्होंने बताया, 'गरीब रथ, रक्सौल-दिल्ली सद्भावना एक्सप्रेस, प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में अगले कुछ दिनों में यात्रियों को अलग से लगने वाले कोच की सुविधा मिलने लगेगी. इससे वेटिंग टिकट लेकर चलने वाले कई यात्रियों को परेशानी से निजात मिल सकेगी.'

- इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement