18 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर और इसके अगले दिन यानी 19 अगस्त को गाजियाबाद तथा अलीगढ़ के बीच ईएमयू स्पेशल रेलगाड़ी चलाई जाएगी. रक्षाबंधन पर्व के दौरान रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे रेलगाड़ी संख्या 04436/04435 गाजियाबाद-अलीगढ़-गाजियाबाद ईएमयू स्पेशल प्रत्येक दिशा में दो फेरे लगाएगी.
रेलगाड़ी संख्या 04436 गाजियाबाद-अलीगढ़-ईएमयू स्पेशल दिनांक 18.08.2016 तथा 19.08.2016 को गाजियाबाद से पूर्वाह्न 10.55 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 01.15 बजे अलीगढ़ पहुंचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04435 अलीगढ़-गाजियाबाद ईएमयू स्पेशल दिनांक 18.08.2016 व 19.08.2016 को अलीगढ़ से दोपहर 01.25 बजे प्रस्थान करे उसी दिन सांय 03.35 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी.
रेलगाड़ी संख्या 04436/04435 गाजियाबाद-अलीगढ़-गाजियाबाद ईएमयू स्पेशल मार्ग में मारीपत, दादरी, बौड़ाकी हॉल्ट, अजायबपुर, दनकौर, वैर, चोला, गंगरौल, सिकन्दरपुर, खुर्जा, कमालपुर, डांवर, सोमना, कुलवाह तथा महरावल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.