scorecardresearch
 

UP में 3 दिनों तक बारिश से राहत नहीं, आसमानी आफत से गई तीन की जान

मौसम विभाग के मुताबिक 11 अक्टूबर तक यूपी में बारिश जारी रहेगी. इस दौरान बिजली भी गिर सकती है. प्रयागराज में तीन लोगों की जान आकाशीय बिजली गिरने से चली गई. आठ लोग झुलस गए हैं जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी. बीते 24 घंटे से बारिश लगातार जारी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश में 11 अक्टूबर तक बारिश जारी रहेगी. इस दौरान बिजली गिरने की भी आशंका बनी हुई है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित दूसरे राज्यों के कई इलाकों में बीते 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है. दिल्ली में अगले तीन-चार दिन तक लगातार बारिश की संभावनाए हैं. पूर्वी राजस्थान 11 अक्टूबर तक बारिश होने की संभावना है. यूपी के कई इलाकों में बिजली गिरने की खबरें सामने आई हैं. प्रयागराज में अलग-अलग घटनाओं में आकाशीय बिजली गिरने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है. आठ लोग झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वालों के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की घोषणा कर दी गई है.

Advertisement

प्रयागराज में आकाशीय बिजली गिरने से बीते 24 घंटे में एक महिला सहित दो पुरुषों की मौत हुई है. हंडिया थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में 23 वर्षीय गंगाराम यादव पर बिजली गिरने से उसकी जान चली गई. मृतक अपने दोस्तों के साथ भैंस चराने गया हुआ था. तेज बारिश होने पर वो महुआ के पेड़ के नीचे छिप गया. इस बीच तेज चमक के साथ आकाश से बिजली पेड़ पर गिरी और गंगाराम की मौत हो गई. घटना के बाद से गांव में गम का माहौल है.

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत
आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

दूसरी मौत हंडिया तहसील के ही सरायममरेज थाना क्षेत्र के कदेहरी गांव में हुई. यहां 55 साल की सुमन देवी खाना बना रही थी. तभी तेज बिजली गिरी. जिसकी चपेट में से उसकी मौत हो गई. मौत के बाद गांव में हड़कंप मच गया. इस घटना में सुमन की बहू पूनम यादव भी झुलसी है. जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement

तीसरी मौत धूमनगंज के बमरौली में हुई. यहां भी एक पुरुष की जान गई है. साथ ही सात अन्य लोग भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए हैं. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया गया है कि इनमें से कुछ लोग गंभीर बने हुए हैं.

आकाशीय बिजली गिरने से जिन लोगों की मौत हुई है. सभी के परिजनों को चार लाख रुपए का आर्थिक मुआवजा दिए जाने का ऐलान प्रशासन द्वारा किया गया है. मृतकों को शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है.

मौसम की स्थिति

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र तटीय आंध्र प्रदेश और आस-पास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से तेलंगाना, विदर्भ, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश होते हुए उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश तक फैली हुई है. दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.

अगले 24 घंटे इन जगहों पर बारिश के आसार

अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल,असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. तटीय आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है. बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश के शेष हिस्सों और पूर्वी गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, बाकी पूर्वोत्तर भारत और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement