उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर अपना आपा इस तरह खो बैठे की एक कार्यकर्ता के बाल नोंच डाले. बाल नोंचने का राज बब्बर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
राज बब्बर ने भीड़ में उस कार्यकर्ता के बाल पकड़कर नोंच डाले और उसका गिरेबान पकड़ लिया. 24 दिसंबर को एक कार्यक्रम के दौरान की ये घटना है. बाद में उनके विरोध में मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए. हालांकि अभी तक राज बब्बर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कांग्रेस नेता मामले को दबाने की कोशिश में जुटे गए. फिल्मों के साथ राज बब्बर राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं. अपने तीखे स्वर और बेबाक राय से वह एक कुशल नेता बन चुके हैं. 14वें लोकसभा चुनाव में वह फिरोजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद चुने गए, लेकिन 2006 में समाजवादी पार्टी से निलंबित होने के पश्चात उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली.