गुजरात के ऊना में दलित युवको की पिटाई के मामले को लेकर लखनऊ में गुरुवार को कांग्रेस ने मौन प्रदर्शन किया. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता गांधी प्रतिमा के पास बैठ गए और बीजेपी के खिलाफ मौन प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर भी मौजूद रहे.
इस प्रदर्शन की खास बात ये रही की कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर भी मौन प्रदर्शन करते नजर आए. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद ये पहला मौका है जब राज बब्बर किसी मुद्दे पर अपना विरोध दर्ज करते हुए नजर आए.
11 जुलाई को कथित गोवध के लिए तथाकथित गोरक्षा दल द्वारा कुछ युवकों की पिटाई के बाद से आत्महत्या की कोशिश करने वाले दलितों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. दलितों ने गोवध से इनकार किया था और कहा था कि उन्होंने केवल एक मृत गाय की चमड़ी निकाली थी.
दलितों की पिटाई के बाद वहां दलित समुदाय में भारी गुस्सा है और बुधवार को बुलाए गए गुजरात बंद के दौरान कुछ जगहों पर हिंसा की घटनाएं हुईं.