महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा का विरोध शुरू हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे को चुनौती दी. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मैं राज ठाकरे को अयोध्या की सीमा मे घुसने नहीं दूंगा, अयोध्या आने से पहले राज ठाकरे सभी उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर माफी मांगे.
कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ट्वीट करके कहा, 'उत्तर भारतीयों को अपमानित करने वाले राज ठाकरे को अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं दूंगा. अयोध्या आने से पहले सभी उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगे राज ठाकरे. माफ़ी मांगने के बाद राज ठाकरे अयोध्या आए.'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, 'जब तक राज ठाकरे सार्वजनिक रूप से उत्तर भारतीयों से माफ़ी नहीं मांग लेते, मेरा आग्रह है तब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को राज ठाकरे से नहीं मिलना चाहिए.'
राम मंदिर आंदोलन में ठाकरे परिवार की भूमिका का जिक्र करते हुए बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, 'राम मंदिर आंदोलन से लेकर मंदिर निर्माण तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद और आमजन की ही भूमिका रही है, ठाकरे परिवार का इससे कोई लेना देना नहीं.'
गौरतलब है कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे 5 जून को अपने परिवार के साथ अयोध्या जा रहे हैं. वह परिवार संग रामजन्मभूमि में रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे. अयोध्या में राज ठाकरे के स्वागत में होर्डिंग्स लगाई जा रही हैं. इन होर्डिंग्स पर लिखा है- 'राज' तिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी.
मुंबई में भी मनसे ने राज ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी है. कार्यकर्ताओं ने मुंबई में जगह-जगह 'चलो अयोध्या' के पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर में लोगों से 5 जून को राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा में शामिल होने की अपील की गई है. अयोध्या आने का ऐलान खुद राज ठाकरे ने किया था.