scorecardresearch
 

राजनाथ सिंह बोले- अर्थव्‍यवस्‍था पटरी पर लाने में कुछ वक्‍त लगेगा

देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति चिन्ताजनक बताते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार कदम उठा रही है, लेकिन इसमें कुछ समय लगेगा.

Advertisement
X
राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति चिन्ताजनक बताते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार कदम उठा रही है, लेकिन इसमें कुछ समय लगेगा.

Advertisement

राजनाथ सिंह लखनऊ में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. संवाददाताओं ने जब महंगाई और अर्थव्यवस्था की स्थिति के बारे में सवाल किया, तो उन्होंने कहा, 'अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है और उसकी हालात काफी खराब है. अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार कदम उठा रही है.'

उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की स्थिति सुधारने में समय लगेगा और सरकार इस कार्य में लगी है. सरकार महंगाई पर काबू करने के लिए भी ठोस कदम उठा रही है.

राजनाथ सिंह ने साथ ही संकेत दिया कि आगामी रेल बजट में लखनऊ के लिए कुछ अच्छी खुशखबरी आएगी, ऐसी उम्मीद है. गौरतलब है कि संसद का बजट सत्र सोमवार 7 जुलाई से शुरू हो रहा है.

Advertisement
Advertisement