गांधी जयंती पर देशभर में स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में भी इस अभियान की शुरुआत की. राजनाथ ने लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और बालू अड्डा मुहल्ले की वाल्मीकि बस्ती में झाड़ू लगाया और लोगों से इस अभियान में जुड़ने की अपील की.
राजनाथ सिंह ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर जाकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की. चारबाग रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान के दौरान राजनाथ ने कहा कि साल 2019 तक देश का हर गांव, मुहल्ला और शहर साफ हो जाएगा.
राजनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा को सफल बताया और कहा कि मोदी की अमेरिका यात्रा से भारत का मान-सम्मान बढ़ा है. प्रधानमंत्री की लोकप्रियता विश्वभर में बढ़ी है. अपने भाषण में मोदी की ओर से कांग्रेस की तारीफ किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए राजनाथ ने कहा कि हम किसी की आलोचना नहीं करते हैं.