scorecardresearch
 

झाड़ू थाम गृह मंत्री राजनाथ सिह ने की लखनऊ रेलवे स्टेशन की सफाई

गांधी जयंती पर देशभर में स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में भी इस अभियान की शुरुआत की. राजनाथ ने लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और बालू अड्डा मुहल्ले की वाल्मीकि बस्ती में झाड़ू लगाया और लोगों से इस अभियान में जुड़ने की अपील की.

Advertisement
X
Home Minister Rajnath Singh
Home Minister Rajnath Singh

गांधी जयंती पर देशभर में स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में भी इस अभियान की शुरुआत की. राजनाथ ने लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और बालू अड्डा मुहल्ले की वाल्मीकि बस्ती में झाड़ू लगाया और लोगों से इस अभियान में जुड़ने की अपील की.

Advertisement

राजनाथ सिंह ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर जाकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की. चारबाग रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान के दौरान राजनाथ ने कहा कि साल 2019 तक देश का हर गांव, मुहल्ला और शहर साफ हो जाएगा.

राजनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा को सफल बताया और कहा कि मोदी की अमेरिका यात्रा से भारत का मान-सम्मान बढ़ा है. प्रधानमंत्री की लोकप्रियता विश्वभर में बढ़ी है. अपने भाषण में मोदी की ओर से कांग्रेस की तारीफ किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए राजनाथ ने कहा कि हम किसी की आलोचना नहीं करते हैं.

Advertisement
Advertisement