प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफाई अभियान के लिए बीजेपी नेता और हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने रविवार को कानपुर में झाड़ू लगाई. अभियान में हिस्सा लेने के दौरान राजू अपने चिरपरिचित अंदजा में दिखे. अभियान को आगे बढ़ाने के लिए राजू ने नौ लोगों को नॉमिनेट किया, जिसमें प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती और सपा नेता आजम खान शामिल हैं. झाड़ू लगाते हुए राजू ने एक नारा भी दिया, 'दम दम दम लगाओ हईया, सफाई से नहीं लगेगा रुपैया.'
अपने दर्जनों समर्थकों के साथ सफाई में जुटे राजू श्रीवास्तव ने शहर के काकादेव इलाके में अपने अभियान की शुरुआत की. राजू ने सफाई अभियान के लिए जिन नौ लोगों को नॉमिनेट किया, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, सपा सरकार के चर्चित मंत्री आजम खान, हास्य कलाकार राजपाल यादव, गुत्थी और एक्टर गुलशन ग्रोवर शामिल हैं.
राजू श्रीवास्तव ने कहा, 'मैंने इन लोगों को प्रधानमंत्री के उस निवेदन पर शामिल किया, जिसमें उन्होंने हर व्यक्ति को अपने साथ नौ लोगों को जोड़ने के लिए कहा था. मैंने आज सफाई अभियान चलाकर सफाई की है, इससे गंदगी दूर होगी. लोगों का बीमारी से बचाव होगा.'