scorecardresearch
 

ओवैसी को 'चाचा जान' क्यों बोला? टिकैत का जवाब- सूबे के मुखिया अब्बा जान कह सकते हैं तो हम क्यों नहीं

असदुद्दीन ओवैसी को चाचा जान कहने के सवाल पर टिकैत ने कहा कि इस तरह की अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल बीजेपी ने ही सिखाया है. जब सूबे के मुखिया अब्बा जान जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं तो उन्होंने अगर चाचा जान कहा है तो कुछ गलत नहीं.

Advertisement
X
किसान नेता राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टिकैत ने चाचाजान वाले बयान पर दी सफाई
  • बोले- सूबे के मुखिया अब्बा जान कह सकते हैं तो हम क्यों नहीं

किसान आंदोलन को लगातार धार देने का काम करने वाले किसान नेता राकेश टिकैत शनिवार को शाहजहांपुर पहुंचे. वहां पर उन्होंने फिर केंद्र पर निशाना साधा और सभी से भारत बंद को सफल बनाने की अपील की. उन्होंने जोर देकर कहा कि वे सरकार संग बातचीत करने को तैयार हैं.

Advertisement

दरअसल यूपी के शाहजहांपुर में किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बंडा कस्बे के नानक पूरी गुरुद्वारा में बाबा सुखदेव सिंह की बरसी में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि 27 सितंबर को भारत बंद रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह किसानों के समर्थन में भारत बंद को सफल बनाने में मदद करें.

टिकैत का केंद्र पर निशाना

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार से बातचीत करने के लिए सभी दरवाजे खुले हुए हैं. लेकिन सरकार की मंशा ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार एमएसपी लागू करने के लिए तैयार क्यों नहीं है. मंडियों को बेचा जा रहा है.

ओवैसी को चाचा जान कहने पर सफाई

असदुद्दीन ओवैसी को चाचा जान कहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह की अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करना बीजेपी ने ही सिखाया है. जब सूबे के मुखिया अब्बा जान जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं तो उन्होंने अगर चाचा जान कहा है तो कुछ गलत नहीं. वैसे इससे पहले भी टिकैत ने अपने बयान को सही बताया था. उन्होंने यही कहा था कि यूपी में सभी का स्वागत होना चाहिए और उन्होंने चाचा जान बोल भी यही करने की कोशिश की थी.

Advertisement

अब जानकारी के लिए बता दें कि यूपी चुनाव में अब्बा जान, चाचा जान वाला विवाद सीएम योगी के एक बयान के बाद शुरू हुआ था. दरअसल एक रैली को संबोधित करते हुए योगी ने सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा था कि पहले अब्बा जान कहने वाले राशन हड़प जाते थे, गरीबों तक कुछ नहीं पहुंचता था. उनके उसी बयान के बाद राकेश टिकैत ने ओवैसी को चाचा जान बता दिया था.

Advertisement
Advertisement