किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत शनिवार को यूपी से किसानों का काफिला लेकर सोनीपत-कुंडली बॉर्डर पहुंचे. राकेश टिकैत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और सरकार पर जमकर बरसे. राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने दिल्ली की सीमा से 300 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को छेड़कर गलती कर दी. इसी क्षेत्र के लोगों ने अंग्रेजों और मुगलों से लड़ाई लड़ी थी.
राकेश टिकैत पीएम मोदी पर जमकर बरसे. उन्होंने बीजेपी नेताओं को लुटेरा बताते हुए कहा कि पीएम मोदी को गुजरात भेजना पड़ेगा. राकेश टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी के प्रकरण की जांच करवा लें. उस जांच में बीजेपी फंस जाएगी. उन्होंने साफ कहा कि किसानों की समस्या को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं सुधरने दे रहे क्योंकि बीजेपी की सरकार नहीं, यह मोदी की सरकार है.
कोई किसान बीजेपी को वोट नहीं देगा
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर किसान आंदोलन के साथ छेड़खानी करने की कोशिश की तो दो घंटे के अंदर दिल्ली की सीमा पर लाखों की संख्या में किसान पहुंच जाएंगे. उन्होंने साथ ही पांच राज्यों के चुनाव को लेकर कहा कि कोई भी किसान बीजेपी को वोट नहीं देगा. साल 2024 के चुनाव में बीजेपी को देश की सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.
टिकैत ने संघ पर भी साधा निशाना
किसान नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन निक्कर वालों से बचकर रहना. टिकैत ने तंज करते हुए कहा कि इन निक्करवालों से बचकर रहना. अब इनकी पदोन्नति हुई है. पैंट मिली है. उन्होंने कहा कि सरकार अब इनको आईएएस अफसर बनाने जा रही है. टिकैत ने कहा कि इनके लिए कोई एग्जाम नहीं होगा, तब हमारे देश का नौजवान कहां जाएगा.