नए कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लगातार मिल रही धमकियों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने राकेश टिकैत को दो और गनर दिया है. अब उनकी सुरक्षा में तीन गनर तैनात रहेंगे. राकेश टिकैत, किसान आंदोलन के बड़े चेहरों में से एक हैं और उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं.
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत पिछले 7 महीने से नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. वह किसानों के साथ दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर डटे हुए हैं. 26 जनवरी की हिंसा के बाद जब पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर को खाली कराने की कोशिश की तो राकेश टिकैत के आंसुओं ने आंदोलन को दोबारा खड़ा कर दिया.
तब से राकेश टिकैत किसान आंदोलन के पोस्टर बॉय बन गए हैं. जगह-जगह उनकी सभाएं होती हैं. इसी बीच राकेश टिकैत को कॉल और वॉट्सऐप के जरिए धमकियां मलिने का सिलसिला शुरू हुआ. राकेश टिकैत को अप्रैल और मई में गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस मामले में कौशांबी थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी.
इससे पहले राकेश टिकैत को दिसंबर में फोन पर धमकी मिली थी. इस मामले में पुलिस ने बिहार के भागलपुर से एक युवक मानव मिश्रा को गिरफ्तार किया था. फिर अप्रैल में फिरोजाबाद के एक युवक को राकेश टिकैत को धमकी देने के आरोप में पकड़ा गया था. हाल के दिनों में राकेश टिकैत को धमकी मिलने का सिलसिला बढ़ गया है.
इन धमकियों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार अब राकेश टिकैत की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहती है. यही कारण है कि शासन के आदेश के बाद मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन से राकेश टिकैत को दो सुरक्षाकर्मी उपलब्ध करा दिए गए हैं. अब राकेश टिकैत की सुरक्षा में तीन गनर तैनात रहेंगे.