scorecardresearch
 

आखिर क्यों योगी सरकार ने राकेश टिकैत की सुरक्षा बढ़ा दी?

उत्तर प्रदेश सरकार ने राकेश टिकैत को दो और गनर दिया है. अब उनकी सुरक्षा में तीन गनर तैनात रहेंगे. राकेश टिकैत, किसान आंदोलन के बड़े चेहरों में से एक हैं.

Advertisement
X
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राकेश टिकैत की बढ़ाई गई सुरक्षा
  • सरकार से दो और गनर मिले

नए कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लगातार मिल रही धमकियों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने राकेश टिकैत को दो और गनर दिया है. अब उनकी सुरक्षा में तीन गनर तैनात रहेंगे. राकेश टिकैत, किसान आंदोलन के बड़े चेहरों में से एक हैं और उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं.

Advertisement

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत पिछले 7 महीने से नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. वह किसानों के साथ दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर डटे हुए हैं. 26 जनवरी की हिंसा के बाद जब पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर को खाली कराने की कोशिश की तो राकेश टिकैत के आंसुओं ने आंदोलन को दोबारा खड़ा कर दिया.

तब से राकेश टिकैत किसान आंदोलन के पोस्टर बॉय बन गए हैं. जगह-जगह उनकी सभाएं होती हैं. इसी बीच राकेश टिकैत को कॉल और वॉट्सऐप के जरिए धमकियां मलिने का सिलसिला शुरू हुआ. राकेश टिकैत को अप्रैल और मई में गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस मामले में कौशांबी थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी.

इससे पहले राकेश टिकैत को दिसंबर में फोन पर धमकी मिली थी. इस मामले में पुलिस ने बिहार के भागलपुर से एक युवक मानव मिश्रा को गिरफ्तार किया था. फिर अप्रैल में फिरोजाबाद के एक युवक को राकेश टिकैत को धमकी देने के आरोप में पकड़ा गया था. हाल के दिनों में राकेश टिकैत को धमकी मिलने का सिलसिला बढ़ गया है.

Advertisement

इन धमकियों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार अब राकेश टिकैत की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहती है. यही कारण है कि शासन के आदेश के बाद मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन से राकेश टिकैत को दो सुरक्षाकर्मी उपलब्ध करा दिए गए हैं. अब राकेश टिकैत की सुरक्षा में तीन गनर तैनात रहेंगे.

 

Advertisement
Advertisement