ज्ञानवापी सर्वे में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग होगी या नहीं, इस पर कोर्ट का आदेश सात अक्टूबर को आएगा. मगर, इससे पहले ही हिंदू पक्ष में दरार साफ दिखने लगी है. हिंदू पक्ष से राखी सिंह के वकील और विश्व वैदिक सनातन संघ ने कहा कि शिवलिंग की कार्बन डेटिंग के पक्ष में फैसला आने पर वे उच्च न्यायालय में इस फैसले को चुनौती देंगे.
शृंगार गौरी और ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष की ओर से एक याची राखी सिंह हैं. याची के वकील ने शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कराने पर एक बार फिर विरोध जताया. वहीं, राखी सिंह की तरफ से खड़े विश्व वैदिक सनातन संघ ने भी कार्बन डेटिंग कराने का विरोध किया है.
राखी सिंह के वकील मान बहादुर सिंह ने बताया कि कार्बन डेटिंग जैसे परीक्षण से केस मूल वाद से भटक रहा है. इससे जजमेंट आने में भी देर होगी. केस की मांग सिर्फ यह है कि शृंगार गौरी में पूजा का अधिकार मिले.
अगली मुलाकात में सामने आएंगी राखी सिंह
हिंदू पक्ष याची संख्या एक राखी सिंह केस की अगुवाई करने वाली संस्था विश्व वैदिक सनातन संघ कार्बन डेटिंग के पक्ष में आने वाले फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट जाएगा. अब तक राखी सिंह के गायब रहने के सवाल भी किया गया. इस पर विश्व वैदिक सनातन संघ के मनोनीत हुए उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि अगली मुलाकात में राखी सिंह सामने आएंगी.
काशी में लगे शिवलिंग के कार्बन डेटिंग के पोस्टर
बताते चलें कि वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में एडवोकेट कमीशन की कार्यवाही के दौरान वजूखाने में एक संरचना मिली थी. हिंदू पक्ष इसे शिवलिंग बता रहा है, जबकि मुस्लिम पक्ष का कहना है कि यह फव्वारा है.
हिंदू पक्ष की तरफ से अदालत में कार्बन डेटिंग की मांग पर भले ही ऑर्डर रिजर्व कर लिया गया है कि कार्बन डेटिंग होगी कि नहीं. मगर, अभी से शिवलिंग के वैज्ञानिक जांच की मांग पोस्टर के जरिए उठने लगी है.
वाराणसी के तमाम इलाकों में शिवलिंग की वैज्ञानिक तरीके से जांच की मांग के समर्थन में पोस्टर सड़क किनारे लगे देखे गए. ये पोस्टर शहर के अंधरापुल, कचहरी, दुर्गाकुंड सहित तमाम जगहों पर सैकड़ों की संख्या में लगे हैं. पुलिस पोस्टर लगाने वालों की तलाश में जुट गई है.
पोस्टर लगाने की जिम्मेदारी उस पर लिखे गए संगठन भगवा रक्षा वाहिनी की तरफ से ली गई है. इसके अलावा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के साथ ही पोस्टर पर शृंगार गौरी के वकील हरिशंकर जैन और विष्णु शंकर जैन की तस्वीरें भी लगी हुई हैं।