उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक नगरी अयोध्या राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए तैयार है. भूमि पूजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. ऐसे में, मंदिर मुद्दे से किनारा करती रही कांग्रेस भी इस मौके को जाया नहीं जाने देना चाहती. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बाद अब उनके रॉबर्ट वाड्रा ने भी रामलला के भव्य मंदिर के भूमि पूजन को लेकर पोस्टर जारी किया है.
खत्म हुआ बरसों का इंतजार, PM मोदी आज करेंगे अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन
रॉबर्ट वाड्रा की ओर से जारी किए गए पोस्टर में भगवान राम की तस्वीर है. रॉबर्ट वाड्रा पूजा करते नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर में कहा गया है कि रामलला के मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का अवसर बने. इस पोस्टर में रॉबर्ट वाड्रा भी हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे हैं.गौरतलब है कि रॉबर्ट वाड्रा से पहले उनकी पत्नी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी बयान जारी कर कहा था कि राम सबमें हैं. राम सबके साथ हैं. यूपी की प्रभारी प्रियंका ने सरलता, साहस, संयम, त्याग, वचनबद्धता और दीनबंधु को राम नाम का सार बताया था. उन्होंने भी कहा था कि रामलला के मंदिर के भूमिपूजन का कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का अवसर बने.
राम मंदिर आंदोलन के वो बड़े चेहरे जो नहीं बन पाएंगे भूमिपूजन के पलों के गवाह
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी राम मंदिर के भूमि पूजन से एक दिन पहले अपने आवास पर हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया. कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से हनुमान चालीसा पाठ का आह्वान किया था. बता दें कि 5 अगस्त को पीएम मोदी की मौजूदगी में 12.44 बजे राम मंदिर के लिए भूमि पूजन होना है.