धार्मिक नगरी अयोध्या में रामलला के दर्शन के इंतजार में बैठे श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. राम की नगरी में भक्त दिसंबर 2023 से रामलला के दर्शन कर सकेंगे. सूत्रों के मुताबिक अयोध्या राम मंदिर, दिसंबर 2023 तक भक्तों के लिए पूरी तरह से खुल जाएगा. सूत्रों के मुताबिक राम मंदिर परिसर का निर्माण साल 2025 तक पूरा हो जाएगा. मंदिर परिसर में एक संग्राहलय, डिजिटल आर्काइव और शोध केंद्र की भी व्यवस्था की जाएगी.
राम मंदिर ट्रस्ट की अयोध्या में 30 जुलाई को बैठक में यह तय हुआ था कि 2023 तक दर्शनार्थियों के लिए नवनिर्मित मंदिर के द्वार खुल जाएंगे और भक्त दर्शन पूजन कर सकेंगे. मंदिर ट्रस्ट की मानें तो 2025 खत्म होते-होते पूरे 70 एकड़ में फैले राम जन्मभूमि परिसर को पूरी तरह से विकसित कर लिया जाएगा.
राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर के अलावा भी बड़े निर्माण होने वाले हैं. राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंदिर परिसर को सुसज्जित करने की रणनीति तैयार की जा चुकी है. राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की तैयारियां सरकार बेहत तेजी से कर रही है.
अखिलेश होंगे साइकिल पर सवार तो रामलला के दरबार में योगी, यूपी में सियासी एजेंडा तय करने की कवायद
मंदिर निर्माण में आई तेजी
अयोध्या राम मंदिर कार्यशाला में पत्थरों की तराशी और सफाई भी तेज गति से हो रही है. मंदिर में लगने वाला प्रवेश द्वार, भव्य घंटा और अन्य उपकरणों को तराशा जा रहा है. जल्द से जल्द ट्रस्ट की कोशिश है कि मंदिर निर्माण का काम तेज हो.
मंदिर मॉडल का दर्शन करने उमड़ रहे लोग
लोगों में राम मंदिर दर्शन करने का इतना उत्साह अभी से है कि लोग कार्यशाला में लगे मंदिर के मॉडल का दर्शन करने भी बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं. अगस्त 2020 में राम मंदिर निर्माण की नींव रखी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे. मंदिर परिसर के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जा रही है.