एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान ने अपने आरजेडी प्रमुख और अपने पुराने साथी लालू प्रसाद यादव को एक्सपायरी तारीख के बाद की दवा बताया है. पासवान की ओर से यह जुबानी प्रहार लालू प्रसाद के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनआरआई बताया था.
लालू प्रसाद द्वारा पीएम को एनआरआई बताए जाने से नाराज पासवान ने मंगलवार को कहा 'एक्सपायरी दवा हैं लालू.' पासवान मोदी सरकार में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री हैं. जबकि पासवान के बेटे सांसद चिराग पासवान ने लालू के बयान पर किए गए सवाल के जवाब में कहा कि लालू जी बीमार हैं, उन्हें आराम करना चाहिए.