scorecardresearch
 

रामलला के लिए 24 फीट ऊंचा मंदिर, दावा-टेंट से निकाल जल्द ही करेंगे स्थापित

ज्योतिष और द्वारका शारदा पीठाधीश्वर की अगुवाई वाले रामालय ट्रस्ट ने राम मंदिर के लिए 1008 किलो सोना दान में जुटाने के मकसद से स्वर्ण-संग्रह-सपर्या अभियान की शुरुआत की है.

Advertisement
X
बाल मंदिर
बाल मंदिर

Advertisement

  • रामलला को जल्द ही टेंट से निकालकर मंदिर में स्थापित करने का दावा
  • राम मंदिर के लिए दान के जरिये 1008 किलो सोना जुटाने की मुहिम शुरू

पहले राम जन्म भूमि के लिए लड़ाई थी तो अब राम पर अधिकार जमाने के लिए. श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट बनने के बाद से ऐसा ही कुछ नजर आ रहा है. इस मुद्दे पर  साधू-संन्यासी कई फाड़ में बंट चुके हैं. इन्हीं में से एक है रामालय ट्रस्ट.

ज्योतिष और द्वारका शारदा पीठाधीश्वर की अगुवाई वाले रामालय ट्रस्ट ने राम मंदिर के लिए 1008 किलो सोना दान के जरिये जुटाने के लिए स्वर्ण-संग्रह-सपर्या अभियान की शुरुआत की है. सपर्या प्रमुख ने रामलला को राम मंदिर बनने तक जिस बाल मंदिर में रखने की जिद ठानी है, उसे मंगलवार को प्रदर्शित किया गया. साथ ही श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अस्तित्व पर भी सवाल खड़ा किया गया. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः योगी सरकार का बजट 5 लाख करोड़ के पार, राम नगरी अयोध्या पर मेहरबानी अपार

क्या ये वही मंदिर होगा जिसमें रामलला को टेंट से निकालकर अस्थायी रूप से तब तक स्थापित किया जाएगा जब तक राम मंदिर पूर्ण रूप से बन नहीं जाता? ज्योतिष और द्वारका शारदा पीठाधीश्वर की अगुवाई वाले रामालय ट्रस्ट ने फिलहाल ऐसा ही दावा मंगलवार को 24 फीट ऊंचे बाल मंदिर को प्रदर्शित करते हुए किया.

temlpe_021920120627.jpg

दावा किया जा रहा है कि ये सिर्फ सागवान के लकड़ी का विशाल बाल मंदिर ही नहीं है, बल्कि इसे दाम में मिले 100 किलो सोने से मंडित भी किया जाएगा. इतना ही नहीं, इसमें रखे सिंहासन को भी 8 किलो सोने से रामालय ट्रस्ट मंडित कराएगा, और तो और दान में मिले 900 किलो सोने को ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर के मुख्य शिखर पर लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या: ट्रस्ट से मुस्लिम पक्षकारों का सवाल, क्या कब्रगाह पर बनेगा मंदिर?

दावा किया जा रहा है कि 1008 किलो सोना जुटाने के लिए रामालय ट्रस्ट की ओर से बनाए गए स्वर्ण-संग्रह-सपर्या की शुरुआत भी कुछ दिनों पहले वाराणसी में की जा चुकी है. बाल मंदिर के प्रदर्शन के साथ ही स्वर्ण-संग्रह-सपर्या प्रमुख स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने उनकी ओर से दान में जुटाए जाने वाले सोने के विरोध के सवाल पर कहा कि राम जी के लिए कोई एक ही संस्था काम नहीं कर सकती है. अगर हम अपने उद्देश्य से भटके तो समस्या आ सकती है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि किसी को क्या आपत्ति हो सकती है. बाल मंदिर और दान का सोना अस्वीकारने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम ऐसी कल्पना नहीं कर सकते हैं. श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि नियमों को ताख पर रखकर ट्रस्ट बनाया गया है. इसके लिए वे कोर्ट जाएंगे.

Advertisement
Advertisement