केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले यूपी चुनाव में किस्मत आजमाने के लिए उतर सकते हैं. उन्होंने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (RPI) की बहुजन कल्याण यात्रा का समापन दिसंबर में 18 तारीख को होने वाला है. उन्होंने बताया कि समापन के मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत प्रदेश संगठन मंत्री संदीप बंसल भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. ऐसे में रैली कितनी सफल होती है, यही तय करेगा कि हमारी पार्टी यूपी में सीएम योगी से कितनी सीटों की मांग करती है.
उन्होंने कहा कि लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में होने इस कार्यक्रम में हमारी 1,00,000 लोग जमा करने की कैपेसिटी है. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मैं यहां लखनऊ में इसलिए आया हूं कि यहां ब्राह्मण महासभा का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में हमारी कोशिश यह भी रहेगी कि ब्राह्मणों को भी हम रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (RPI) में ला सकें.
वहीं अठावले ने आगे कहा कि रैली की सफलता ही सीटों की मांग तय करेगी. हालांकि इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी के लिए बीजेपी की तरफ से 8 से 10 सीटों की उम्मीद भी जताई.
इस दौरान उन्होंने कहा कि वो शाम को योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात कर उन्हें निमंत्रण सौंपेंगे. हम उन्हें अपनी रैली में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाना चाहते हैं. अठावले ने कहा कि बीजेपी यदि आरपीआई की कुछ सीटों पर विचार करती है तो यह बहुजन समाज पार्टी को धक्का देने और उन्हें सबक सिखाने के लिए बहुत अच्छा उपयोग हो सकता है.